Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

वार्ड नंबर-37 में भाजपा उम्मीदवार के प्रचार प्रसार से दूरी बनाए हुए है विधायक मूलचंद शर्मा

महेश गोयल को चुनौती दे रहे हैं दीपक चौधरी और राजेन्द्र अग्रवाल
मैट्रो प्लस
बल्लभगढ़, 31 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): जिस तरह से स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने अपने क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले सभी 8 वार्डो में अभी तक किसी भी भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय का ना तो उद्घाटन किया है और ना ही उनके प्रचार प्रसार में जाने की जहमत उठाई है, उसे देखते हुए लगता है कि वो नहीं चाहते कि कोई भाजपा उम्मीदवार चुनाव जीतकर भविष्य में उनके सामने राजनैतिक रूप से खड़ा होने की कोशिश करें। हां, इतना जरूर है कि विधायक महोदय के भाई टिपरचंद शर्मा कुछ जगह नुक्कड़ सभाओं में प्रचार प्रसार में जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल तथा मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा नगर निगम चुनावों में अपने-अपने समर्थकों के कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ-साथ उनको जिताने के लिए दिन-रात एक कर प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं।
अगर हम बात करें, चावला कालोनी वाले वार्ड नंबर-37 की तो यहां से अपने आपको स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा का खास समर्थक बताने वाले महेश गोयल भाजपा की टिकट पर पार्षद पद के उम्मीदवार हैं। महेश गोयल ने 100 फुट रोड़ पर अपना चुनावी कार्यालय खोला हुआ है। हालांकि यह कार्यालय टिकट मिलने से पहले खोला गया था लेकिन टिकट मिलने के बाद भी विधायक महोदय ने महेश गोयल के प्रचार में तो दूर उनके कार्यालय में आने की जहमत तक नहीं उठाई। यहीं हाल वार्ड न.-36 सहित दूसरे वार्डो का है।
गौरतलब रहे कि आगामी 8 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। वार्ड नंबर-37 भी इससे अछूता नहीं है। यहां सेे महेश गोयल जहां भाजपा की टिकट पर पार्षद पद के उम्मीदवार हैं, वहीं पार्टी टिकट ना मिलने पर भाजपा से बागी हुए दीपक चौधरी ने भाजपा से बगावत कर अपने बलबूते पर निर्दलीय ही ताल ठोक दी है। पिछली तीन पारियों से नगर निगम सदन में यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे गोस्वामी परिवार ने इस बार घरेलू झगड़े को देखते हुए मजबूरी में विनोद गोस्वामी उर्फ बिन्नी को मैदान में उतारा है जबकि पिछली बार दूसरे वार्ड से पार्षद रहे राजेन्द्र अग्रवाल ने वार्डबंदी के बाद मेन बाजार के वार्ड नंबर-37 में शामिल होने के बाद यहीं से चुनाव जीतने के लिए पूरा दम-खम लगा रखा है। इनके अलावा मगनबीर सिंह, सीए नरेश गोयल, अजीत चाहर, जंग बहादुर, जितेन्द्र कुमार जाटव, राजकुमार चौधरी तथा राधा शर्मा भी यहां से चुनावी रणक्षेत्र में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी 11 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं।
अब हम बात करते हैं चुनावी समीकरण की तो, वार्ड-37 में फिलहाल किसी भी उम्मीदवार की स्थिति साफ नजर नहीं आ रही है। मजेदार बात तो यह कि स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने अपने जिस खास समर्थक महेश गोयल को भाजपा की टिकट दिलवाई है, उसके प्रचार-प्रसार में मूलचंद शर्मा ने एक बार भी आने की जहमत नहीं उठाई है। यहां तक कि वो एक बार भी महेश गोयल के चुनावी कार्यालय में भी नहीं आए हैं। खानापुर्ति के लिए मूलचंद के भाई टिपरचंद जरूर एक-दो बार महेश गोयल की नुक्कड़ सभाओं में देखे गए हैं। यहां से मुख्य मुकाबला फिलहाल दीपक चौधरी और राजेन्द्र अग्रवाल के बीच देखा जा रहा है। वहीं चावला कालोनी में जहां मगनबीर सिंह, अजीत चाहर, जंग बहादुर, राजकुमार चौधरी तथा राधा शर्मा भाजपा उम्मीदवार की राह मेंं रोड़ा बने हुए है, वहीं सीए नरेश गोयल शहर में राजेन्द्र अग्रवाल को वोटों का नुकसान पहुंचाएगें। रही बात विनोद गोस्वामी उर्फ बिन्नी की तो इस बार वार्ड के लोग गोस्वामी परिवार को निगम सदन की राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते है क्योंकि बिन्नी की छवि कालोनी में ठीक नहीं है। -क्रमश:

Ward 37 1


Related posts

मैट्रो अस्पताल लोगों को बेहतर चिकित्सा व सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध रहेगा: डॉ० एसएस

Metro Plus

शिक्षाविद् नवीन चौधरी के निवास पर केबिनेट मंत्री के सामने RWA ने रखी मांगे

Metro Plus

सांसद खेल महोत्सव में रस्साकशी में मॉर्निंग हेल्थ क्लब की टीम ने मारी बाजी!

Metro Plus