मानव रचना ने पेटीएम के साथ की भागीदारी अब एक क्लिक पर होगा पैसे का लेन-देन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 03 जनवरी (जस्प्रीत कौर): मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) ने प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने में सहयोग देते हुए अपने संस्थान को फरीदाबाद का पहला कैशलेस शैक्षणिक संस्थान बनाया है। मानव रचना ने संस्थान की सभी जरूरी ट्रांसैक्शन को कैशलेस करने के लिए पेटीएम के साथ समझौता किया है। इसके तहत स्कूल फीस, कॉलेज फीस, बकाया राशि, कैफेटेरिया बिल सभी का बिना कैश के भुगतान किया जा सकता है। हाल ही में हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी राज्य की सभी यूनिवर्सिटी को कैशलेस बनाने की पहल के बारे में बताया था। इसी के तहत मानव रचना ने अपना पहला व सक्रिया कदम रख दिया है।
इस पहल का स्वागत करते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान, एमआरईआई के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि हमें गर्व है कि मानव रचना शहर का पहला कैशलेस शैक्षणिक संस्थान बना है। मानव रचना ने पेटीएम के साथ समझौता किया है। इससे स्टूडेंट्स, स्टाफ सभी को फायदा होगा। इससे स्टूडेंट्स का समय व मेहनत बचेगी। यह कदम प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया की पहल में सहयोग देगा।
वहीं इस समझौते के बारे में पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट किरण वासिरेड्डी ने कहा कि देश में जो डिजिटल क्रांति आ रही है उसमें शैक्षणिक संस्थान अहम भूमिका निभाने वाले हैं। अभी तक स्कूल कॉलेजों में कैशलेस ट्रांसेक्शन की शुरुआत की जा चुकी है। अब कैशलेस कैंपस के साथ इस पहल को और भी मजबूती मिलने वाली है। हमारा उद्वेश्य कैशलेस भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाना है। पेटीएम ने 300 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों से कैशलेस ट्रांसैक्शन के लिए टाइअप किया है। इसके अलावा पेटीएम आनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट, फिल्म की टिकट बुक करना, स्कूल फीस देना, ट्रैवल बुकिंग करना आदि जैसी कई सुविधाएं प्रदान कर रहा है। पेटीएम का उद्वेश्य आधा अरब उपभोक्ताओं को कैशलेस इकोनमी से जोडऩा है।