मैट्रो प्लस
गुरूग्राम/फरीदाबाद, 03 जनवरी (जस्प्रीत कौर): उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अगले हफ्ते होने वाले प्रवासी हरियाणा दिवस सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा करते हुए दोपहर में गुरूग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में मीटिंग की और शाम को होटल रैडिसन ब्लू में उन्होंने रोड़ शो के अंत में जनता के साथ चर्चा में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में हरियाणा के विकास से जुड़े प्रवासियों को सम्मानित किया जाता है और साथ ही ये सम्मेलन हरियाणा के प्रवासियों के लिए प्रदेश में निवेश करने के लिए एक मंच है।
श्री गोयल ने कहा ”उद्योग से कृषि तक, योग से स्वास्थ्य तक और सांस्कृतिक विरासत से आधुनिकता तक, सभी क्षेत्रों में हरियाणा अत्याधुनिक अवसर प्रदान करता है। प्रवासी हरियाणा दिवस एक अद्वितीय मंच है जहां हरियाणा के प्रवासी प्रदेश के विकास का हिस्सा बनते हैं। मैं उन सभी प्रवासियों को खुले दिल से घर वापस आने का आमंत्रण देता हूं।
प्रवासी हरियाणा दिवस अपनी तरह का पहला सम्मेलन है जिससे प्रवासी हरियाणवियों को प्रदेश से जुडऩे का मौका मिलेगा। यह सम्मलेन 10 जनवरी शाम 6 बजे शुरू होगा और इस दिन मुख्य अतिथि मिनिस्टर ऑफ स्टेट पीयुष गोयल और मिनिस्टर ऑफ स्टेट निर्मला सीतारमण होंगे।
11 जनवरी को टेक्सटाइल मंत्री स्मृति इरानी बैठक को संबोधित करेंगी तथा मिनिस्टर ऑफ स्टेट जनरल वीके सिंह इस सम्मलेन में समाप्ति भाषण देकर पर्दा डालेंगे।
हरियाणा अपनी आधुनिक व्यवस्थाओं और दिल्ली से नजदीकी के कारण कई उद्योगों जैसे ऑटोमोबिल, डिफेन्स उत्पादन, कृषि और आईटी सर्विसेज की चाहिता पसंद है। हरियाणा के विकास की कहानी सामग्रता के सिद्धांत पर और उद्योग व कृषि को बराबर महत्त्व देने पर आधारित है।
प्रवासी हरियाणा दिवस शुरू होने के पहले ही कई कंपनियों ने प्रदेश में करीब 1700 करोड़ रूपए के निवेश की इच्छा जताई है। इनमें एस्सल गु्रप 100 करोड़, वीडियोकॉन गु्रप 150 करोड़, पीएलजी क्लीन एनर्जी गु्रप 1300 करोड़ और असाही जापान गु्रप ने लगभग 150 करोड़ रूपये के निवेश की पेशकश की है।