Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

वार्ड नंबर 32- दर्द के बीच टूटे हुए पैर से अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं सुरक्षा मखीजा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 06 जनवरी (नवीन गुप्ता): नगर निगम के वार्ड नंबर-32 से चुनाव मैदान में उतरे वीरेंद्र कुमार मखीजा का जमकर स्वागत हो रहा है। शंख के चुनाव निशान को लेकर मैदान में उतरे गऊ सेवक वीरेंद्र कुमार मखीजा का काफिला हर रोज तेजी से बढ़ रहा है। विशेष तौर पर श्री मखीजा को युवा वर्ग, महिला एवं बुजुर्गों का सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है। लोगों के प्यार व सहयोग को देखकर वीरेंद्र कुमार मखीजा के समर्थकों के उत्साह में जोरदार तरीके से बढ़ोतरी हो रही है।
यहां बता दें कि चुनाव के आरंभ होते ही श्री मखीजा की धर्मपत्नी का पैर टूट गया। लेकिन उनका उत्साह देखिए कि वह अपने टूटे हुए पैर के साथ बिना दर्द की परवाह किए अपने पति के चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। टूटे हुए पैर पर प्लस्तर चढ़ा, श्रीमति सुरक्षा मखीजा ने महिलाओं को अपने समर्थन में लाने में पूरी तरह से सफलता प्राप्त कर ली है।
इस उम्र में भी उनका जोश व जज्बा देखने वाला है। वह सुबह ही टूटे हुए पैर में बिना दर्द की परवाह किए अपने पति वीरेंद कुमार मखीजा के प्रचार के लिए निकल पड़ती हैं और दिन भर लोगों से वार्ड नंबर-32 की तरक्की, प्रगति व उन्नति के लिए सहयोग की अपील करती हैं। श्रीमति मखीजा के जज्बे को लोग सलाम तो कर ही रहे है, साथ ही उन्हें पूरी तरह से सहयोग देने का आश्वासन भी दे रहे हैं।
यहां बता दें कि सैक्टर-14 की आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं गऊशाला के सरंक्षक वीरेंद्र कुमार मखीजा वार्ड नंबर-32 से नगर-निगम के पार्षद पद हेतु चुनाव मैदान में हैं। उन्हें सैक्टर के सभी लोगों ने उनकी कार्यप्रणाली, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए सर्वदलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।
श्री मखीजा ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में अर्पित कर दिया है। गायों की सेवा करने वाले वीरेंद्र कुमार मखीजा को समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक प्रमुख सम्मान भी मिले हैं। लोगों के प्यार, सम्मान व प्रतिष्ठा को देखकर वीरेंद्र कुमार मखीजा दिन भर समाज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। वार्ड-32 के मतदाता यह भलीभांति जानते हैं। इसलिए उन्होंने सर्वसम्मति से श्री मखीजा को अपना पार्षद चुनने का निर्णय लिया है।


Related posts

Lions Club Faridabad Old ने लिया 51 जरूरतमंद लड़कियों को नौकरी लगवाने का संकल्प: चिलाना

Metro Plus

निजामुद्दीन मरकज प्रकरण: Tourist Visa के नाम पर धर्म का प्रचार कर रहे लोगो पर होगी कार्रवाई: अनिल विज

Metro Plus

रोटरी ने पूरा किया टॉयलेट प्रोजेक्ट फॉर Girls & Boys, विधायक राजेश नागर ने किया उद्घाटन।

Metro Plus