मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 06 जनवरी (नवीन गुप्ता): नगर निगम चुनावों में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए पूरे लाव-लश्कर के साथ अपने-अपने वार्डो में रोड़ शो निकाला। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड न.-14 में भी आज भाजपा उम्मीदवार सरदार जसवंत सिंह सहित निर्दलीय उम्मीदवार जतिन भाटिया, नरेश गोंसाई, रोनिका चौधरी आदि ने अपने-अपने समर्थकों के साथ रोड़ शो निकाला। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हुई मीना गुलाटी तथा आशा कथूरिया अपना रोड़ शो पहले ही निकाल चुके हैं।
अब अगर हम बात करें रोड़ शो की सफलता की तो काफिले के हिसाब से तो अब तक के रोड़ शो में सबसे बड़ा रोड़ शो भाजपा उम्मीदवार सरदार जसवंत सिंह का था जोकि सैकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ चल रहा था और गाडिय़ां भी पूरी तरह लोगों से खचाखच भरी हुई थी। देशभक्ति के गानों के साथ चल रहे इस काफिले में सिख समुदाय की संख्या देखने लायक थी। महिलाओं ने भी इस रैली में बड़े जोर-शोर से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस रोड़ शो में जसवंत सिंह के साथ प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव सरदार ब ख्शीस सिंह तथा जाने-माने मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस भी उनके साथ थे। पांच नंबर मार्किट में आहूजा प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय पर इनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जनता को पंजाबी गाने सुनाते हुए जनता से सरदार जसवंत सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की।
गाडिय़ों के काफिले के हिसाब से दूसरे नम्बर पर रोड़ शो था पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी की पुत्रवधु रोनिका चौधरी का जिसमें सबसे आगे तो खुले वाहन में ए.सी. चौधरी और पूर्व विधायक चंदर भाटिया चल रहे थे जबकि प्रत्याशी रोनिका चौधरी स्वयं उनके पीछे खुले वाहन में हाथ जोड़े खड़ी थी। यानि अपने ससूर आगे-आगेे और पुत्रवधु पीछे-पीछे लोगों का अभिवादन करते हुए उनसे वोटों की अपील करते चल रहे थे।
अब नम्बर आता है तीसरे नंबर के रोड़ शो का तो वह था पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी के चेले रहे निर्दलीय उम्मीदवार नरेश गोंसाई का। गोंसाई के काफिले में वाहन तो काफी थे लेकिन ज्यादातर वाहनों में वाहन चालक अकेले ही बिना समर्थकों के चल रहे थे।
रही बात एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जतिन भाटिया की तो वे बेचारे मात्र चार-पांच वाहनों के साथ असहाय से होकर रोड़ शो के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आए।
जहां तक बात है पूर्व में निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा निकाले गए रोड़ शो की तो उनमें से मीना गुलाटी का रोड़ शो भी देखने लायक था जिसमें नरेश गोंसाई तथा रोनिका चौधरी के रोड़ शो से ज्यादा वाहन और समर्थक थे। आशा कथूरिया के रोड़ शो में अच्छी खासी जनता थी।
कुल मिलाकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानि अब तक के रोड शो में हमारी नजर में भाजपा उम्मीदवार सरदार जसवंत सिंह का रोड़ शो ही सर्वश्रेष्ठ था। वैसे भी वार्ड न०-14 का पांच नंबर वाला क्षेत्र सिख समुदाय बाहुल्य है, इसलिए अब तक के चुनावी समीकरण तो सरदार जसवंत सिंह के पक्ष में जाते ही नजर आ रहे हैं। बाकी सब 8 अप्रैल की शाम को तो सबके सामने चुनाव परिणाम आ ही जाएंगे जिसमें सब कुछ सामने आ जाएगा कि कौन कितने पानी में हैं।