Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा के नव-निर्वाचित पार्षदों की विजयश्री पर किया गया अभिनंदन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 जनवरी (नवीन गुप्ता): नगर-निगम फरीदाबाद के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 29 पार्षदों की विजयश्री पर जिला कार्यालय सैक्टर-9 में फरीदाबाद जिला ईकाई की और से भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा की गयी। समारोह में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, भूमि सुधार विकास निगम के चेयरमैन अजय गौड़, चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, दीप भाटिया, नरेन्द्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी ठा. अनिल प्रताप सहित अन्य जिला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया एवं नवनिर्वाचित सभी पार्षदों को मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर केंन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह विकास की जीत है और इस जीत को निरंतर जारी रखने के लिए हम सभी को जनता के सुख-दुख में अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि जनता ही वह ताकत है जोकि हमें इन पदों तक पहुंचाती है और उनके सुख-दु:ख का ख्याल रखना भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता का पहला ध्येय होना चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा व अजय गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि फरीदाबाद नगर-निगम में भारतीय जनता पार्टी के 29 पार्षदो की विजयीश्री विकास की देन है। आज देश व प्रदेश में एक समान विकास हो रहा है और भाजपा की नीतियों में जनता आस्था भी जता रही है। इसीलिए इस विश्वास को बनाए रखने के लिए जनता को अधिक से अधिक सुख सुविधाएं देने के लिए हम सभी को कृतसंकल्प होना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है और विकास की गति को निरंतर जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद विपक्षी पूरी तरह से चुप हो गए है क्योंकि उनके पास बोलने के लिए शब्द ही नहीं है।
समारोह के अंत में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर जनता ने जो मोहर लगायी है उससे यह साफ हो गया है कि जनता किसी और को चाहती ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का फरीदाबाद नगर-निगम में पूर्ण बहुमत से आना इस बात का सबूत है कि जनता भाजपा की नीतियों में आस्था जताते हुए भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
समारोह के अंत में सभी पार्षदों को उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों ने मुबारकबाद दी।


Related posts

हिलिंग फेस थेरेपी क्लीनिक में आयोजित कैनवस वर्कशॉप का ध्येय ध्येय बच्चों में आत्मविश्वास जगाना है: दीक्षा ग्रोवर चिलाना

Metro Plus

मारवाड़ी युवा मंच ने स्कूल परिसर में लगाए 151 फलदार पौधे

Metro Plus

निरंकारी माता सविंदर हरदेव जी का अंतिम दिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया

Metro Plus