Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

पाईनवुड इन्टरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में चल रहा है हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प

हर छात्र को एनसीसी में जरूर हिस्सा लेना चाहिए: एचएस मलिक
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 जनवरी (नवीन गुप्ता): देश के प्रत्येक छात्र को चाहिए कि वो जीवन में एनसीसी में जरूर हिस्सा ले ताकि वो बड़ा होकर समय आने पर देश की आन-बान-शान के लिए अपना योगदान दे सके। जो भी छात्र जीवन में अनुशासन और समय के महत्व को समझेगा वह जीवन में बहुत तरक्की करेगा। ये विचार चाईल्ड वेलफयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक ने आज यहां सोहना रोड़ स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में चल रहे हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प में बतौर गेस्ट लेक्चरर एनसीसी कैंडेट्स को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कैम्प में विशेष तौर पर पधारे ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल डा.सुभाष श्योराण ने भी कैंडेट्स को संबोधित कर उन्हें एनसीसी के बारे में नई-नई जानकारियां दी। इस अवसर पर पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार तथा कैम्प कमानडेंट कमांडर राजेश कुमार सैनी ने स्कूल प्रांगण में आकर कैंडेट्स की हांैसलाअफजाईं करने पर चेयरमैन एच.एस.मलिक तथा प्रिंसीपल डा.सुभाष श्योराण का फूलों के बुके भेंट कर स्वागत किया। कैम्प में आए कैंडेट्स को संबोधित करते हुए नरेन्द्र परमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि संसार में दो तरह के ही लोग होते है। एक वो जो लीड करता है और एक वो जो दूसरे का अनुशरण करता है। एनसीसी के माध्यम से हमारे में कमांडिंग क्वालिटी पैदा होती है।
गौरतलब रहे कि हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी फरीदाबाद द्वारा पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में एनसीसी कैंडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प चल रहा है। एनसीसी नेवल यूनिट द्वारा 6 जनवरी से शुरू किया गया यह 10 दिवसीय कैंप 15 जनवरी तक चलेगा जिसमें 9 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। इन स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-5, फरीदाबाद, राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर-7 सीही, एपीजे स्कूल फरीदाबाद, डीसी मॉडल स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल तिगांव, मॉर्डन बीपी पब्लिक स्कूल, ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल सोनीपत, पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल फरीदाबाद, वीएन पब्लिक स्कूल तथा हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल के 16 वरिष्ठ व जूनियर कैंडेट्स वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प में भाग ले रहे हंै। इस कैम्प में 331 कैंडेट्स प्रशिक्षण ले रहे है। इस प्रशिक्षण के अन्र्तगत कैंडेट्स को परेड प्रशिक्षण, निशानेबाजी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रॉस कन्ट्री तथा प्रथम उपाचरक, दमकल प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है।
कैम्प कमानडेंट कमांडर राजेश कुमार सैनी ने कैंडेट्स को जीवन में एकता और अनुशासन रखने पर जोर दिया। कैम्प से मिलने वाले प्रशिक्षण को अपने दिनचर्या तथा जीवन में लागू करने का प्रोत्साहन दिया। उन्होंने पर्यावरण तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने तथा योगदान पर जोर दिया। इस कैम्प में दो एएनओ, सात सीटीओ तथा एक महिला सीटीओ भी शामिल है।
103_0207 103_0215 103_023815965055_1228126520557779_103997200680350078_n 103_0248 103_0326 NCC Navy

103_0072


Related posts

लखन सिंगला को सभाओं में मिला लोगों का अपार जनसमर्थन

Metro Plus

निगमायुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर 184 लोगों के चालान किए गए

Metro Plus

पहचानिए, कौन है वो युवक जिसको पुलिस ने दुष्कर्म की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Metro Plus