मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 जनवरी (नवीन गुप्ता): एमवीएम सी. सै. स्कूल सैक्टर-29 के प्रांगण में सड़क सुरक्षा अभियान से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए फरीदाबाद के एसएचओ टै्रफिक इंचार्ज धर्मवीर सिंह पधारें। इस अवसर पर टै्रफिक ताऊ वीरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बड़े सरल ढंग से यातायात के नियमों से अवगत कराया। उनके बताने के ढ़ंग बहुत अच्छे थे। बच्चों ने यातायात की सीख को बड़े रूचिकर ढ़ंग से सुना। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन हैलमेट न पहनने और सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने से लाखों लोगों की तत्कालीन मृत्यु हो जाती है और छोटे-छोटे बच्चें अनाथ हो जाते है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत कराया। उन्होंने अपनी वाणी को विराम देते हुए कहा, ‘एक दिन ऐसा आएगा कि फरीदाबाद में बच्चा बड़ा हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाएगा और सुरक्षित कहलाएगा।
स्कूल प्रबंधक टीएस दलाल ने विद्यालय में पधारे आगुन्तकों को धन्यवाद किया और सड़क सुरक्षा के नियमों पर चलने के लिए विद्यार्थियों को पे्ररित किया।