मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 जनवरी (नवीन गुप्ता): फरीदाबाद मॉडल स्कूल सैक्टर-31 में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता एसीपी फरीदाबाद ट्रैफिक देवेंद्र यादव, हरियाणा सरकार के सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ० एमपी सिंह, एसएचओ पुलिस स्टेशन, सैक्टर-31, जयकिशन सिंह तथा ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई धर्मवीर सिंह ने की।
एसीपी देवेंद्र यादव ने पावर पाइंट प्रैजैन्टेशन द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के सुपरिणामों के बारे में अवगत कराया। डॉ० एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार करने के लिए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर उमंग मलिक ने सभी सुरक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी विद्यार्थियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।