Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

ग्रेड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया लोहड़ी पर्व

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 जनवरी (नवीन गुप्ता): ग्रेड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में लोहड़ी का पर्व अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में विद्यालय में सभी छात्रगण को सम्मिलित करते हुए लोहड़ी के उपलक्ष्य में सभ्यता एवं संस्कृति को प्रदर्शित करता हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र, गुरजीत संधु, मुख्याध्यापिका अंजू भंडारी तथा प्रवेश अध्यक्षा प्रियंका सूद भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पंजाब एवं हरियाणा का मुख्य त्यौहार लोहड़ी की महत्वता बताकर छात्रों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रांगण में लोहड़ी की आहुति प्रज्जवलित की गई तथा वर्ष के सबसे पहले त्यौहार लोहड़ी की शुभकामनाएं दी गई तथा लोहड़ी का प्रशाद मूंगफली, रेवडिय़ां प्रदान की गई।
विद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र ने सभी छात्रों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।IMG_20170113_121930904


Related posts

आखिर क्यों Haryana Administrative Tribunal का विरोध करने के लिए हड़ताल पर हैं Advocate ?

Metro Plus

क्रैशर मालिकों ने पौधा भेंट कर जताया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार

Metro Plus

IAS बनना चाहती है 10वीं में टॉपर रही ADJ डॉ० माजिद की बेटी आलिया माजिद

Metro Plus