Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल ने नेशनल गेम्स में ओवरऑल ट्रॉफी सहित गोल्ड एवं ब्रांज जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया

राष्ट्रीय स्तर पर तलवारबाजी में छात्रों ने दो गोल्ड जीत कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल का किया देशभर में नाम रोशन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 जनवरी (नवीन गुप्ता): नेशनल लेवल पर तेलांगना राज्य के करीमपुर जिले में चल रहे 62वें नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन में कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल का दबदबा रहा। स्कूल के खिलाडिय़ों ने इस गेम्स फेडरेशन में ओवरऑल ट्रॉफी लेकर देशभर में स्कूल सहित हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है।
स्कूल के प्रिंसीपल भारत भूषण ने बताया कि उनके स्कूल के खिलाडिय़ों ने जहां गेम्स फेडरेशन में ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की है, वहीं फैन्सिंग के खेल में स्कूल में पढ़ रही छात्रा दीपिका सेंगर पुत्री कैलाश सेंगर और गुंजन गोला पुत्री मूलचन्द गोला ने अंडर-17 में एक-एक गोल्ड मेडल जीत कर कुंदन वैली स्कूल का नाम रोशन किया है।
भारत भूषण के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कुन्दन ग्रीन वैली की दोनों छात्रों ने पहले सेमीफाइनल में मणिपुर को हराया। उसके बाद फाइनल में तमिलनाडू को कड़ी टक्कर देकर फाइनल में हराकर नेशनल लेवल के गोल्ड को अपने नाम करके अपने कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल तथा अपने जिला फरीदाबाद का देश में नाम रोशन किया। साथ ही साथ स्कूल की छात्रा चंचल ने भी ब्रांज जीता। नेशनल गेम्स के लिए स्कूल के 7 छात्रों का चयन हुआ था। पिछले दो साल से भी नेशनल की गोल्ड विजेता कुन्दन ग्रीन वैली के छात्र ही रहे थे जिसमें दीपिका ने टीम गोल्ड भी अपने नाम किया था।
गौरतलब रहे कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने 62वीं नेशनल स्कूल कैम्प के आयोजन के लिए भी कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल को ही चुना। इसमें हरियाणा राज्य के विभिन्न क्षेत्र से बच्चों ने भाग लिया और स्कूल के द्वारा चयनित फैन्सिंग कोच दलीप ने कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों एवं अन्य क्षेत्रों से आये हुए बच्चों को फैन्सिंग के नए गुण सिखाए।
इस गोल्ड की जीत के लिए डीईओ मुकेश कौशिक एवं एईओ बुद्ध सिंह धनकड़ ने फोन पर स्कूल के निदेशक भारत भूषण को बधाई दी। साथ ही स्कूल की उप-निदेशिका कमल अरोड़ा ने बच्चों के अभिभवाकों को इस जीत के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल बना हुआ है। स्कूल प्रशासन बच्चों के स्वागत की तैयारी में लग गया है।IMG-20170116-WA0014 IMG-20170116-WA0011 IMG-20170116-WA0012


Related posts

LPG गैस एसो. द्वारा लगाए गए कोविड वैक्सीनेशन कैंप में 60 लोगों ने लगवाई वैक्सीन।

Metro Plus

21 अगस्त को भारत बंद के अह्वान पर फरीदाबाद पुलिस की क्या है एडवाइजरी? देखें!

Metro Plus

जल शक्ति अभियान को लेकर DC यशपाल ने दिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Metro Plus