मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 जनवरी (नवीन गुप्ता): सैन्ट सीएलआर प्ले स्कूल केवार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में फरीदाबाद शहर में डांस कम्पीटीशन का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नगेन्द्र भड़ाना मौजूद थे।
कार्यक्रम के आयोजक एमडी राजेश मौर्य सोनू (रजनीश) थे। कम्पीटीशन में प्रिसीयस डांस अकेडमी के कोरियोग्राफर साज सैफी ने अहम भूमिका निभाई। जज के रूप में अरुण गिल, तानिया अरोड़ा, ममता दिलावरी मौजूद थे। मंच संचालन संजीव कुशवाहा मौर्य, मोनिका शर्मा ने किया। कुशवाहा समाज के प्रधान ब्रह्मदेव कुशवाहा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया। गेस्ट परफोरमेंस में रेम्बो डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर मैक्स व उनकी टीम ने धमाल कर दिया।
कम्पीटीशन में जूनियर एकल में रीशिता, द्वितीय लव कोटिया, तृतीय वरुण, जूनियर गु्रप में प्रथम फायर स्टेपर, द्वितीय स्वरांजलि म्यूजिक सेंटर, सीनियर गु्रप में प्रथम एलसीएफ गु्रप, द्वितीय फायर स्टेपर, सीनियर एकल नृत्य में प्रथम सोनू, द्वितीय ललित, तृतीय साक्षी वधवा, जूनियर डयूट में प्रथम अनन्य-माल्वी, तृतीय अनय-व्योमिका, सीनियर डयूट में प्रथम ललित और अजीत, द्वितीय राहुल और रिन्की, तृतीय गोपाल और पंकज रहे।
कम्पीटीशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद सुमन बाला, ओमवती सैनी, जयवीर खटाना, शीतल खटाना, वीर सिंह नैन, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुभाष आहुजा, दीपक चौधरी, हरप्रसाद गौड़, क्राइम ब्रांच के एसीपी राजेश चेची आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैया लाल कुशवाहा, रामलखन कुशवाहा, श्रीकांत मौर्य, रामनिवास वर्मा, रामप्रकाश, जयपाल, अमल कुशवाहा, संदीप गिल आदि का सहयोग रहा।