Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

घैंघोला गांव के बोहरे व प्रथम सरपंच की याद में आयोजित किया गया पहला चौधरी दयाकिशन शूटिंग बॉल टूर्नामेंट

टूर्नामेंट में झाड़सैंतली ने पहला व होडल ने दूसरा स्थान पाया
मैट्रो प्लस
गुरूग्राम/फरीदाबाद,19 जनवरी (नवीन गुप्ता): फौगाट पब्लिक स्कूल के सौजन्य से सोहना तहसील के घैंघोला गांव में चौधरी दयाकिशन शूटिंग बॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें डागर क्लब झाड़सैंतली, आदर्श क्लब होडल, बडख़ेला, सरमथला, घैंघोला, मोहला, दयालपुर, फरीदाबाद जाट क्लब, राजीव कॉलोनी, भनकपुर, इन्डरी आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ फौगाट स्कूल के चेयरमैन चौ० रणवीर सिंह ने शूटिंग बाल से सर्विस कर किया। सभी मैच बेस्ट ऑफ थ्री के थे। प्रत्येक सैट 15 प्वाइंट का था। फाईनल में झाड़सैंतली व होडल दोनों टीमों ने जगह बनाई। पहला सैट होडल ने 15-6 से जीता। दूसरा व तीसरा सेट लगातार झाड़सैंतली ने क्रमश: 15-13 व 15-9 से जीतकर टूर्नामेंट में अपने नाम किया। प्रथम स्थान हासिल टीम के नौ खिलाडिय़ों को खेल पोशाक व 5100 रूपये नगद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता टीम को ट्रॉफी व 3100 रूपये नगद प्रदान किये गये।
इस मौके पर फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने कहा कि खेल हमारे आपसी भाई-चारे को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ आपसी प्रतिस्पर्धात्मकता, हार सहने का साहस, आपसी सहिष्णुता, तालमेल, हौंसलाअफजाई, शारीरिक मजबूती, देशप्रेम आदि गुणों का समावेश करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष जनवरी मास में कराई जाएगी। यह टूर्नामेंट उनके परदादा और गांव घैंघोला के बोहरे व प्रथम सरपंच चौ०दयाकिशन को सच्ची भावांजलि के रूप में कराया जाता रहेगा।
इस मौके पर एडवोकेट बनी सिंह तेवतिया, सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता बृजमोहन बातिश, सत्यमेव फौगाट, रामप्रसाद, धर्मराज, पंच नरेश, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र आर्य, सतपाल सिंह, राजबीर, प्रभु दयाल शास्त्री, बलबीर सिंह, पंडित मुरारी, बीरसिंह, विक्रम सिंह, सरपंच जगदीश, लखनपाल पीटीआई, फौगाट स्कूल के खेल प्रशिक्षक दीपचंद डागर, उपकार, चौधरी बलवीर सिंह आदि मौजूद थे।


Related posts

kundan Green Valley कक्षा 10वीं CBSE का परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थियों ने मनाया जश्न

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन की मुहीम फरीदाबाद को जलभराव से मुक्ति

Metro Plus

रोटरी क्लब ग्रेस ने हरित फरीदाबाद अभियान के तहत फलदार-छायादार पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया

Metro Plus