Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर ने किया दो करोड़ की लागत से बनने वाली सीमेंटेड सड़क का शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 जनवरी (जस्प्रीत कौर): सरकार द्वारा तीव्र गति से करवाए जा रहे विकास कार्यों की कड़ी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय अगवानपुर चौक से बसंतपुर गांव तक लगभग दो करोड़ रूपए की लागत राशि से आरएमसी विधि से पक्की सीमेंटेड बनाई जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि विधिवत नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। फरीदाबाद नगर-निगम के माध्यम से इस सड़क का निर्माण किया जायेगा। आगामी डेढ़ महीने में ही निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता नयन पाल रावत, नगर-निगम के संबंधित वार्ड नंबर-24 से सोमलता भड़ाना, वार्ड नंबर-27 से देवेंद्र चौधरी, वार्ड नंबर-26 से अजय बैंसला, वार्ड नंबर-25 से मुनेश भड़ाना, वार्ड नंबर-23 से गीता रक्षवाल, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के तौर पर पूरे देश में कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पूरा देश आज भ्रष्टाचार मुक्त होने की ओर अग्रसर है। मोदी द्वारा दी गई नोटबंदी व डिजिटल पेमेंट प्रणाली का देश की जनता ने खुलकर स्वागत किया है उन्हीं की इस लोकप्रियता के परिणाम स्वरूप फरीदाबाद नगर-निगम के चुनाव में भी भाजपा के 29 पार्षद बनने से पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार केंद्र, प्रदेश व नगर-निगम में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकारें आई हैं। जिनके द्वारा पूरी ईमानदारी और निष्ठा से विकास कार्यं कराए जा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर विपक्ष में रही कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जन कल्याणकारी कार्यों को पूरा करने में नकारा व नाकाम साबित हुई हैं उन्हें अब भाजपा की सरकारें एक के बाद एक पूरा करके दिखा रही है। ग्त ढ़ाई वर्षों में केंद्र व प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार देखने को नहीं मिला है उसी प्रकार की भ्रष्टाचार मुक्त झलक अब फरीदाबाद नगर निगम में भी दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में सरकार की ओर से अनूठे विकास कार्यों को शीघ्रता से अमली जामा पहनाया जा रहा है, फरीदाबाद में विकास कार्यों को तीव्र गति से संपन्न करवाया जा रहा है।
श्री गुर्जर ने कहा कि आगामी चुनावों तक सभी कॉलोनी व गलियां 90 प्रतिशत तक पक्की हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सारी कॉलोनियों में सीवरेज, पानी निकासी व पीने के पानी के लिए भी अप्रैल तक लगभग 70 करोड़ रूपए पास करा दिए जाएंगे जिससे कि यहां की जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। श्री गुर्जर ने कहा कि बसंतपुर से पल्ला तक लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से एक नाला बनाया जाएगा जिससे यहां पानी की निकासी में कोई परेशानी नहीं आएगी। पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। अगवानपुर व नहर पार के लोगों ने श्री गुर्जर तथा सभी पार्षदों का भी फूल-मालाएं व बुक्के भेट करके भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर ज्ञान चंद भड़ाना, पप्पी चेयरमैन, रूप सिंह, शशि राम अवाना, पप्पू मंडल अध्यक्ष, विजय पाल, रवि भड़ाना, राम शरण, फत्ते नंबरदार, राजे, अनंत लाल तथा नगर-निगम के कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल, एसडीओ राजकुमार सहित कई अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।KrishanPal Gurjar Pic 2KrishanPal Gurjar Pic 5

 


Related posts

DAV शताब्दी कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाता रैली का आयोजन

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 7वां स्थापना दिवस

Metro Plus

रोबोटिक्स प्रतियोगिता में दिल्ली स्कॉलर्स स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी।

Metro Plus