Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

मानव रचना यूनिवर्सिटी के डीन जीएल खन्ना ओलंपिक के लिए गठित कमेटी में शामिल, डॉ० प्रशांत भल्ला ने दी शुभकामनाएं

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 फरवरी (नवीन गुप्ता): मानव रचना परिवार में इस समय खुशी की लहर है। मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के फैकल्टी ऑफ एप्लाईड साइंसिज के डीन डॉ० जी.एल. खन्ना को ओलंपिक्स के लिए गठित की गई टास्क फोर्स में शामिल किया गया है। अगले तीन ओलंपिक्स के लिए गठित की गई टास्क फोर्स में जाने-माने शूटर अभिनव बिंद्रा व पी. गोपीचंद के अलावा डॉ० जी.एल. खन्ना भी शामिल हुए है। सोमवार को यूनियन स्पोट्र्स मिनिस्टर विजय गोयल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा टास्क फोर्स के गठन के लिए संविधान पास किया गया है।
ओलंपिक्स के लिए बनाई गई टास्क फोर्स में डॉ० जी.एल. खन्ना के साथ प्रतिभाशाली शूटर अभिनव बिंद्रा, बैडमिंटन का जाना-माना नाम पी. गोपीचंद के साथ मिलकर 2020, 2024 व 2028 में होने वाली ओलंपिक्स खेलों के लिए व्यापक एक्शन प्लॉन तैयार करेंगे। इस टास्क फोर्स में इन तीनों के अलावा टाइम्स गु्रप ऑन लाइन के चीफ एडिटर राजेश कालरा, ओलंपिक गोल्ड कैवस्ट के सीईओ वीरेन रासक्वीन्हा, स्कूल स्पोट्र्स प्रोमोशन फाउंडेशन के ओम पाठक, हॉकी कोच एस बलदेव सिंह व स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान शामिल है।
यह टास्क फोर्स अगले तीन ओलंपिक्स खेलों में भारतीय खिलाडिय़ों की प्रभावी भागीदारी के लिए शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म व लॉग टर्म एक्शन प्लॉन तैयार करेगी। ये टास्क फोर्स भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए सुविधाओं, प्रशिक्षण और चयन संबंधी योजना तैयार करेगी। केवल यहीं नहीं स्पोट्र्स साइंटिस्ट स्पोट्र्स सुविधाओं को बेहतर करने में मदद करेंगे ताकि देश के टॉप खिलाडिय़ों को बेहतर कोचिंग व ट्रेनिंग मिल सकें।
डॉ० जी.एल. खन्ना को शुभकामनाएं देते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि स्पोट्र्स साइंसिज के क्षेत्र में नई राह बनाने वाले डॉ० जीएल खन्ना को मिली इस उपलब्धि से पूरा मानव रचना संस्थान गौरांन्वित हुआ है। यह मानव रचना की जानकारी के खजाने का नतीजा है कि डॉ० जी.एल. खन्ना इस फोर्स में शामिल हुए हैं। मानव रचना स्पोट्र्स साइंसिज, स्पोट्र्स मैडिसिन, स्पोट्र्स कोचिंग की मदद से खिलाडिय़ों को ओलंपिक स्तर के लिए तैयार करने के लिए हमेशा आगे रहा है।


Related posts

फरीदाबाद को क्लीन-ग्रीन बनाना ही नगर निगम का लक्ष्य: निगमायुक्त

Metro Plus

DC यशपाल यादव देखो कहां पहुंच गए आज क्या करने?

Metro Plus

आशा ज्योति में नन्हें सितारों ने लिया कृत्रिम वर्षा का आनन्द

Metro Plus