Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

आजादी के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को हवा में छोड़ मुख्यमंत्री ने किया 31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्वघाटन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 फरवरी (नवीन गुप्ता): हरियाणा के सूरजकुंड में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की लोकप्रियता को देखते हुए हरियाणा सरकार सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के विस्तार के लिए विशेष योजना तैयार करने जा रही हैं। यह जानकारी सूरजकुंड में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के उद्वघाटन अवसर पर देश-विदेश व अन्य प्रदेशों से आए हुए अतिथियों सहित लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत हरियाणा का भागीदारी प्रदेश तेलंगाना है और आगामी वर्ष होने वाले सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला का भागीदारी प्रदेश तेलंगाना होगा।
मुुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को बसंत पंचमी और सर छोटूराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की पुण्यतिथि भी है और इस अवसर पर हम सब यहां इस मेले में इकटठे हुए हैं और यह मेला आपस की दुरियां कम करने का एक सांझा मंच प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश व अन्य प्रदेशों के लोग यहां आते हैं और दुरियोंं को कम करने का यह एक अच्छा मंच साबित हो रहा है, जिसके लिए उन्होंने आए सभी लोगों को स्वागत किया।
थीम राज्य झारखण्ड के दस्तकारों, कारीगरों, बुनकरों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड राज्य एक विशेष प्रदेश हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड प्रदेश को प्रकृति का आशीर्वाद मिला हुआ है और वहां काफी क्षेत्र पहाड़ी व खनिज संपदाओं से भरपूर हैं। इस वर्ष वे झारखण्ड का दौरा अवश्य करेंगें।
सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में 23 देशों से आए हुए सभी कलाकारों को अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन देशों से आए हुए कलाकारों के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों को कला का आदान-प्रदान होगा और एक-दूसरे को सीखने व समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में 17 लाख लोगों ने भ्रमण किया था और इस बार मेले की लोकप्रियता को देखते हुए 3 एकड़ अतिरिक्त भूमि में मेला विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार मेले में एक हजार से अधिक स्टालों को लगाया गया है जो कि पहले 850 संख्या होती थी।
उन्होंने कहा कि सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला एक अद्भुत संगम हैं जहां विभिन्न देशों व प्रदेशों के कलाकार इकट्ठे होते हैं। उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति और संगीत के बिना व्यक्ति वैसे है जैसे कोई जानवर बिना पूंछ और सींग का हो अर्थात् व्यक्ति के जीवन में कला, संस्कृति और संगीत का बहुत ही महत्व है और इस दिशा में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला एक कड़ी का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी संघर्ष समाज को तोडऩे का काम करता है और कला, संस्कृति और संगीत समाज को जोडऩे का काम करती हैं।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रही है और आप सभी इस वर्ष के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके इस यात्रा को आगें बढ़ाए। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के मदेनजर प्रदेश सरकार द्वारा गीता जंयती का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया गया और माटी कला बोर्ड का गठन तथा फिल्म नीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, 175 करोड़ रूपए की लागत से 48 स्थानों को कृष्णा सर्किट के तौर पर विकसित किया जा रहा है, तो वहीं अभी हाल ही में रोहतक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर से 5 हजार युवकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सरस्वती नदी का बहुत महत्व है और सरस्वती नदी की निर्मल धारा हरियाणा प्रदेश से ही बहा करती थी और प्रदेश सरकार ने सैटेलाईट द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर नदी को पुन: बहाने के लिए सरस्वती बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में गाय के महत्व को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा गौ रक्षा के लिए विशेष कानून बनाया गया।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की परिकल्पना को दर्शाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को जोडऩे का काम कर रही हैं और यह मेला भी लोगों को आपस में जोडऩे का कार्य कर रहा है, इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाए जिसमें लोगों को मिलजुल कर आगें बढऩे का संदेश भी मिलें। उन्होंने आए हुए सभी कलाकारों, बुनकरों, शिल्पियों इत्यादि का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मेले में पूरे प्रबंध किए गए हैं परंतु यदि फिर भी किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो वे मेले प्राधिकरण के अधिकारियों को अपना सुझाव दे सकते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के उद्धघाटन की घोषणा भी की और आजादी के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को भी हवा में छोड़ा।
मेले में कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने की खरीदारी।
मेला परिसर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोबिक्वीक एप्प व पीओएस प्रणाली के माध्यम से नेपाल देश के स्टाल से एक शाल और श्रीलंका देश के स्टाल से हाथ से तैयार की गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वयं की निर्मित तस्वीर भी खरीदी। मुख्यमंत्री मेला परिसर में भागीदार देश मिस्र के स्टाल पर भी गए जहां उनका मिस्र के राजदूत हातेम तागेलदिन ने स्वागत किया और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने मेला परिसर में मेले में शामिल हुए दक्षिण अफ्रीका देश के स्टाल और हरियाणा के अपना घर का भी भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा जेल विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का भी रिब्बन काटकर शुरूआत की।
इससे पूर्व, हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने मेले में आए हुए सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का हरियाणा की जनता की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इस बार तीसरे मेले का आयोजन किया जा रहा है और इस बार मेला परिसर का विस्तार भी किया गया ताकि लोगों के साथ-साथ कलाकारों, बुनकरों, शिल्पियों व अन्य को कोई दिक्कत न हों। उन्होंने कहा कि मिस्र ने इस बार मेले में भागीदार देश के रूप में शिरकत की हैं।
इस मौके पर थीम राज्य झारखण्ड के पर्यटन मंत्री अमर कुमार बौरी ने कहा कि उनके राज्य का उदय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा कि झारखण्ड को मिनरल के स्टेट के रूप में जाना जाता है परंतु वहां इस संपदा के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी काफी संभावनाएं हैं क्योंकि उनके राज्य की संस्कृति और कला का प्रचार नहीं हो पाता हैं। लेकिन इस मेले ने उनके राज्य को थीम राज्य के रूप में शामिल करके एक नया मंच प्रदान किया है, जिसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों सहित गणमान्य व्यक्तियों को झारखण्ड का निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर भागीदार देश मिस्र के राजदूत हातेम तागेलदिन ने कहा कि यह मेला विभिन्न संस्कृतियों और कलाओं को आपस में आदान-प्रदान करने का एक सांझा मौका प्रदान कर रहा है, जिससे कारीगरों सहित अन्य शिल्पियों को कुशलता लाने में सहायता मिलेगी।
इस मौके पर हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुण्डू ने भी संबोधित किया।
उद्धघाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव, विधायक, चेयरमैन, विभिन्न देशों के राजदूत व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियात्रिकी मंत्री डॉ० बनवारी लाल, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक टेकचंद शर्मा, हरियाणा पर्यटन विकास निगम विभाग के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, हरियाणा प्रदेश भाजपा महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता यशवीर डागर, राजेश डागर, नारायण शर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष विनोद चौधरी, नवदीप चावला, मेला के मुख्य प्रशासक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक व उपायुक्त समीरपाल सरो, पुलिस आयुक्त डॉ० हनीफ कुरैशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

 

 

 


Related posts

15 किलो से ज्यादा भारी बैग तो दिल्ली मेट्रो में नहीं कर पाएंगे यात्रा

Metro Plus

मूलचंद शर्मा का दावा, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को बनाऊंगा देश का रोल मॉडल।

Metro Plus

विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया नो मोबाईल यूज व्हाईल ड्राईविंग-डे

Metro Plus