Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

दहेज प्रथा और बाल विवाह रोकने के लिए सामूहिक विवाह सराहनीय कदम: विपुल गोयल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 फरवरी : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने महावीर धर्मशाला में प्रजापति समाज की तरफ से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करते हुए सामूहिक विवाह आयोजनों को समाज की सोच में बदलाव के लिए काफी अहम बताया।
इस मौके पर नविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बढ़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। प्रजापति महासंघ जैसी संस्थाएं सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है।
विपुल गोयल ने पढ़े लिखे नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान में योगदान दें। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हरियाणा की शान पहलवान योगेश्वर दत्त ने बिना दहेज के शादी कर समाज के सामने मिसाल पेश की है। हमें इस पहल का अनुसरण करने की जरूरत है तभी बेटियों को बराबरी का अधिकार मिल पाएगा। प्रजापति महासंघ की तरफ से आयोजित किए गए इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में करीब 30 जोड़ों की शादी करवाई गई।


Related posts

फरीदाबाद शहर का अब चप्पा-चप्पा होगा साफ! जाने कैसे?

Metro Plus

प्रोत्साहन ट्रस्ट 8 मार्च को लगाएगा हैल्थ चेकअप कैम्प

Metro Plus

सरूरपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयोजन में सांसद खेल महोत्सव में हॉकी प्रतियोगिता में सीही क्लब जीता।

Metro Plus