Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

सेंट लुक कॉन्वेंट स्कूल ने धूूमधाम से आयोजित किया अपना वार्षिकोत्सव उड़ान

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 फरवरी: सैक्टर-21डी स्थित सेंट लुक कॉन्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित अपने वार्षिकोत्सव उड़ान का आयोजन धूमधाम से किया गया। स्कूल प्रांगण में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए इस दो-दिवसीय समारोह का उद्घाटन सीपीएस सीमा त्रिखा ने किया था जबकि समापन आबकारी एवं कराधान विभाग के पूर्व ज्वाईंट कमिश्रर मुकेश गंभीर ने किया। इस समारोह में वार्ड नं-14 के पार्षद सरदार जसवंत सिंह, एसीपी सैंट्रल जोन आत्माराम, शिक्षा भारती स्कूल के चेयरमैन सुरेन्द्र गेरा, गोल्ड फील्ड स्कूल की डायरेक्टर शशि अदलखा, हॉमर्टन स्कूल के डायरेक्टर राजदीप सिंह आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे। स्कूल की प्रिंसीपल साहिल अदलखा ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।
समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि सीमा त्रिखा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की प्रथम गुरू उसकी मां होती है, लेकिन टीचर और अभिभावक में कभी गेप नहीं होना चाहिए इससे बच्चे का भविष्य खतरे में आ जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चे शरारती होने चाहिए लेकिन उनमें उदण्डता नहीं होनी चाहिए। साथ ही टीचरों को चाहिए कि वह अभिभावकों की साल में 2 बार काउंसलिंग करे जिससे की उनका कार्य और आसान हो जाए। उन्होंने कहा अभिभावक बच्चों को अच्छे संस्कार दे, क्योंकि अभिभावक बच्चों को संस्कार नहीं बल्कि अपने बुढ़ापे की एफडी तैयार कर रहे है।
वहीं समारोह के समापन अवसर पर पूर्व ज्वाईंट कमिश्रर मुकेश गंभीर ने कहा कि I was looking the children’s performance very carefully and understood myself that St. Luke School is providing all necessary knowledge to its children which is need of the hour. He in his address said teachers of the school have made their children as master in every field along with an education. He further said that children you all have to go further, so keep attention on your education and bring laurels to the country.
इस अवसर पर मुकेश गंभीर ने छात्रों को ईनाम भी बांटे। समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण पर आधारित थे। शानदार गाने व डांस के कार्यक्रमों के जरिए किंडर गार्डन के बच्चों ने अपने अभिभावकों का स्वागत किया।
स्कूल के वार्षिकोत्सव उड़ान में स्कूल मैनेजमेंट ने यह कोशिश की कि सभी बच्चे पूरी तरह से इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें। इस अवसर पर इतनी सी खुशी, इतनी सी हसी और सोरी-सोरी-सोरी पकड़े हम दोनों कान क्यागो-गो गोविन्दा गाने पर शानदार परर्फोमेंस देकर छात्रों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं आत्मविश्वास से भरपूर बच्चों की डांस प्रस्तुति को देख अभिभावक अभिभूत हो गए। इस पूरे कार्यक्रम की खास बात यह रही है कि शो की परिकल्पना, कोरियोग्राफी व निर्देशन व प्रजेटेंशन पूरी तरह से बच्चों ने ही शिक्षकों के साथ मिलकर तैयार किया।
इस मौके पर इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर कांता अदलखा ने कहा कि आज के बच्चे बहुत स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो गए है। उड़ान शब्द अपने आप में बहुत बड़ा शब्द है यह बच्चों की शर्म को खत्म की उनमें आत्मविश्वास की भावना भरता है। यहीं हम बच्चों को स्कूल में सिखाते है। बच्चों का विश्वास से इस तरह की परर्फोमेंस देना ही बहुत बड़ी बात है। हम बच्चों को हर क्षेत्र में एक्टिव बनाते है और उन्हे जीवन की ऊचाईयों पर पहुंचाते है। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।  


Related posts

पर्यावरण मुद्दों पर जागरूकता के लिए आगे आए विद्यार्थी: कुलपति दिनेश कुमार

Metro Plus

जाने क्यो भारी पुलिस बल के बीच बंद हुआ लक्ष्मण झूला

Metro Plus

वी. उमाशंकर बने CM के प्रिंसीपल सेक्रेटरी, मैट्रो प्लस की खबर सच साबित हुई।

Metro Plus