मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
सूरजकुंड/फरीदाबाद, 7 फरवरी: हरियाणा स्वर्ण जयंती 31 वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में इस बार खास सेल्फी जोन बनाए गए हैं। यही वजह है कि सेल्फी के दीवाने युवा यहां खींचे चले आ रहे हैं। सेल्फी प्वाईंटों का विषय हरियाणा का अनुभव रखा गया है। यहां हरियाणा के अलग-अलग रंगों को देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक खास पसंद कर रहे हैं।
मेला के आर्किटेक्ट धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस बार मेले को भव्य बनाने के लिए 12 विशेष सेल्फी प्वाइंट नए तैयार किए गए हैं। मेला मैदान में हरियाणा की चौपालों में मिलने वाले मूढ़े लगाए गए हैं यहां बैठकर युवा जमकर फोटोग्राफी करवा रहे हैं। जगह-जगह मोर की कलाकृतियां लगाई गई हैं और सभी पेड़ों पर तितलियां और अन्य चित्र लटकाए गए हैं। पेड़ों की रंग बिरंगे कपड़ों से सजावट की गई है।
उन्होंने बताया कि मेला में लाइव अखाड़ा बनाया गया है यहां युवा हरियाणा के पहलवानों के अंदाज देख सकते हैं। इसके साथ ही एक सेल्फी कार्नर में हरियाणा के सभी मुख्य पहलवानों के चित्र लगाए गए हैं। हरियाणा के गांवों की पहचान तूड़े का बूंगा, उपले का बिटौड़ा भी बनाकर तैयार किया गया है।
मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए गन्ने का खेत और अपना घर में अलग-अलग अंदाज में गांवों का जीवन दिखाया गया है। यहां आप हरियाणा की संस्कृति से जुड़ी पगडिय़ां देख सकते हैं और बंधवा सकते हैं। ताऊ के रंग के साथ अलग-अलग मास्क लटकाए गए हैं। कहीं टोकरियां बनाते हुए ग्रामीण और कहीं हुक्के के साथ बैठे लोगों का हुजूम भी मेले में साफ नजर आ रहा है।
मेले को भव्य लुक देने के लिए बड़ी चौपाल के उपर छतरियां उल्टी कर लटकाई गई हैं जो सभी के आकर्षण का केंद्र हैं। सूरजमुखी सहित अलग-अलग फूलों को भी सेल्फी प्वाइंटों पर दिखाय गया है। फूड कोर्ट में लोगों के लिए बड़े आकार के फल व सब्जियां लगाई गई हैं और यहां भी युवा जमकर फोटोग्राफी कर रहे हैं।
मेला घुमने आए दिल्ली के उत्तम नगर निवासी विक्रांत व काजल ने बताया कि इस बार मेले में उन्होंने जमकर फोटोग्राफी की है। सेल्फी प्वाइंट सुंदर हैं और उन्हें आकर्षक अंदाज में सजाया गया है। फरीदाबाद निवासी सुरेंद्र नागर ने कहा कि वह इस बार मेले में हरियाणा के कई नए रंगों को जान पाए हैं। पहली बार यह रंग गांवों से निकलकर मेले में पहुचे हैं और बच्चों के लिए काफी ज्ञानवर्धक भी साबित हो रहे हैं।