Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल फस्र्ट लेगो लीग नेशनल्स में बना चैंपियन

स्कूल के स्टूडेंट्स अब यूएसए में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना दम
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 फरवरी: सैक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल एमआरआईएस के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय एफएलएल फस्र्ट लेगो लीग का नेशनल चैंपियन बन दे दिया है। एमआरआइएस 14 की टीम बोल्ड नट्स ने 32 टीमों में से विजेता बन व रोबोट गेम में बेस्ट रोबोट परर्फोमेंस ट्रॉफी हासिल की है। टीम बोल्ड नट्स में क्लास नौंवी के लक्ष्मण प्रसाद, दरिया गुप्ता, इशान सैनी व क्लास दसवीं के आदित्या जैन, सक्षम शर्मा, आयुष मलिक शामिल है। यह टीम अब अप्रैल-2017 में यूएसए सेंट लुईस में होने वाली वल्र्ड रोबोटिक फेस्टिवल में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।
एफएलएल रोबोटिक फेस्टिवल है जोकि हर साल अलग-अलग थीम पर आयोजित किया जाता है। इस साल की थीम पशु सहयोगी दल रखी गई है। इस प्रतियोगिता को 3 हिस्सों में बांटा गया है। टीमों के प्रदर्शन को कोल वैल्यूए, प्रोजेक्ट वर्क व रोबोट गेम श्रेणी पर जज किया जा रहा है।
स्टूडेंट्स की सराहना करते हुए एमआरआईएस 14 की प्रिंसिपल ममता वाधवा ने कहा कि हमारे स्टूडेंट्स ने नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन देकर सभी को गौरांवित किया है। अब स्टूडेंट्स इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित हो रही यूएसए सेंट लुईस में प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले हैं। मैं स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देती हूं कि वह अपनी इस सफलता के सफर को कायम रख देश को गौरांवित करें।


Related posts

खोरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, निर्धारित समय में पूरा करेंगे सुप्रीम कोर्ट के आदेश: गरिमा मित्तल

Metro Plus

महिला शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है:कुमारी शैलजा

Metro Plus

महेेन्द्र प्रताप ने किया जिलेभर के कांग्रेसियों को एक मंच पर इकट्ठा

Metro Plus