Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में मैंटर मैन्टी कार्यक्रम का आयोजन हुआ

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 फरवरी: द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सैक्टर-23ए में मैंटर मैन्टी (परामर्शक) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन नवीन चौधरी, हर्ष चौधरी एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद थे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० राजेश एसीपी क्राइम ब्रांच फरीदाबाद, हुकुम सिंह भाटी, के के अग्रवाल, प० वी के शास्त्री ज्योतिषचार्य, डॉ० एम पी सिंह, संजीव चौधरी आदि ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन हर्ष चौधरी के नेतृत्व में गुरू-शिष्य सम्बंध पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्वेश्य आज के बदलते परिवेश में संतान के प्रति माता-पिता तथा शिष्य के प्रति गुरू के कर्तव्य को परिभाषित किया गया। कार्यक्रम का नाम (सिनर्जी) दिया गया अर्थात सम्पर्क सकारात्मक ऊर्जा का समावेश, दो दिन के दोनो सत्र (प्रात: कालीन एवं सांय कालीन) में निरंतर गतिशील इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने शिक्षाविद, पथ प्रदर्शक एवं प्रेरणा से भरे अनुभवी प्रेरक लोगों ने हिस्सा लिया। सभी उपस्थित लोगों ने अपने आप में अनूठे इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा बताया कि माता-पिता तथा गुरू तीनो को सम्मिलित प्रयास ही छात्र को आदर्श बना सकता है। इनके द्वारा ही छात्र का सम्पूर्ण विकास संभव है। इस कार्यक्रम को संपूर्णता प्रदान करने के लिए प्रत्येक छात्र का व्यक्तिगत विवरण तैयार किया गया तथा छात्र के संपूर्ण विकास के लिए उसके जीवन के सभी पहलुओ पर माता-पिता से चर्चा की गयी। अभिभावकों की समस्याओं का भी समाधान किया गया।
वर्ष 2015-16 के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अलग-अलग उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों तथा अभिभावकों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और निवेदन किया कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन होना चाहिए जो कि विद्यार्थियों, अभिभावकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

 


Related posts

गुटबाजी का शिकार हुआ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का कार्यक्रम

Metro Plus

सत्य पराजित नहीं हो सकता: लखन सिंगला

Metro Plus

सामाजिक विकास मंच ने सुमित गौड़ के कार्यालय पर मनाया 5वां स्थापना दिवस

Metro Plus