Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

डीसी मॉडल स्कूल में किया गया किड्स कैशल के वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 फरवरी: डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर- 9 में किड्स कैशल (कक्षा नर्सरी से प्रेप-2) का वार्षिक खेल उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर किंडर क्लैटर प्ले स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता ने दीपोत्सव कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बैग पैकिंग रेस, बास्केट बाल रेस, फ्रूट्स कलेक्शन रेस तथा हूपल और बुक बैलेसिंग रेस में अपनी प्रतिभा और हूनर का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।
बच्चों की प्रतियोगिता के पश्चात अभिभावकों के लिए भी कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। माताओं ने अपने बच्चों को लंच बाक्स तैयार कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों तथा अभिभावकों को मुख्य अतिथि से पदक दिलाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने आए हुए अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।


Related posts

प्रभु की भक्ति में बहुत शक्ति है: उमेश भाटी

Metro Plus

Manav Rachna का उद्देश्य लोगों के शिक्षित करने के साथ ही बेहतर समाज का निर्माण करना है: डॉ० प्रशांत भल्ला

Metro Plus

संस्कार ही शिक्षा को आदर्श मान बेटियों को नि:शुल्क प्रवेश दे रहा है विद्यासागर स्कूल!

Metro Plus