Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

संत निरंकारी चैरीटेबल फाऊडेंशन ने की ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की सफाई

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद 23 फरवरी: निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के 63वें जन्म दिवस 23 फरवरी 2017 को संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊडेशन द्वारा एक देशव्यापी वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सदगुरू माता सविंद्र हरदेव महाराज के आशीर्वाद तथा रेलवे मंत्रालय से विचार विमर्श के उपरांत देशभर में 262 रेलवे स्टेशनो की सफाई की गयी।
फरीदाबाद में चैरिटेबल फाऊडेंशन के स्वंयसेवक, सेवादल तथा साध संगत के सहयोग से ओल्ड रेलवे स्टेशन की सफाई की गयी। प्रात: 6 बजे से इस अभियान का आरंभ कर दिया गया था जो 10.00 बजे तक चला। इस अभियान की अध्यक्षता स्थानीय संयोजक एएस चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि जहां निरंकारी भक्तो का इस सफाई अभियान में सम्पूर्ण योगदान रहा वही इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने में स्टेशन मास्टर मीना का भी सहयोग सराहनीय था।
इस अवसर पर बहुत से गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति में प्रोत्साहन दिया जिनमें नगर-निगम फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला, उप-महापौर मनमोहन गर्ग, पार्षद सुभाष आहूजा, पूर्व उप-मेयर रेनू भाटिया, सविव रेड क्रास सोसायटी बीबी कथूरिया तथा नगर-निगम से मेहता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Related posts

योग शरीर की हर कोशिका को स्वस्थ और बेहतर बनाने की दिशा में काम करता है: चिलाना

Metro Plus

डॉ० सतीश आहूजा ने अंगदान कर लोगों को पेश की मिसाल: लॉयन चिलाना

Metro Plus

Manav Rachna के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे

Metro Plus