Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादरोटरीहरियाणा

MSME सैक्टर के समक्ष वित्त संबंधी जो समस्याएं आती हैं उनके समाधान के लिये प्रभावी पग उठाए जाने चाहिए: जेपी मल्होत्रा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 फरवरी: एमएसएमई सैक्टर के लिये बिना कोलैक्ट्रल सिक्योरिटी ऋण व वित्तीय सहायता प्राप्त करना वर्तमान समय में एक बड़ी चुनौती है। आवश्यकता इस बात की है कि सरकार ऐसी प्रभावी नीति तैयार करे जिससे एमएसएमई सैक्टर को वित्तीय सहायता आसानी से मिल सके। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और ड्योश्य बैंक द्वारा बैकिंग फाईनैंस आप्शन-इनोवेटिव सर्विसेज एंड जीएसटी-पालिसी एंड टैक्स प्लानिंग पर आयोजित एक विशेष सैशन में अपने विचार व्यक्त करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने कहा कि एमएसएमई सैक्टर के समक्ष वित्त संबंधी जो समस्याएं आती हैं उनके समाधान के लिये प्रभावी पग उठाए जाने चाहिएं।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि बैंकिंग एनपीए की लिस्ट में बड़े उद्योगों के अनुपात में एमएसएमई सैक्टर काफी न्यूनतम स्तर पर है लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिये काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि बैंक अधिकारी बदलते परिवेश के अनुरूप अपने माईन्ड सैट में परिवर्तन लाएं ताकि एमएसएमई सैक्टर को इसका लाभ मिल सके।
ड्याश्य बैंक के एरिया हैड अमित गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एमएसएमई सैक्टर के लिये आसान वित्त वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक विश्व के बड़े बैंकों में से एक है और 130 वर्षों से भी अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहा है। श्री गुप्ता ने बैंक की ब्याज दरों, सर्विस और एमएसएमई सैक्टर की आवश्यकता के अनुरूप सुविधाओं की जानकारी प्रदान करते कहा कि बदलते परिवेश में एमएसएमई सैक्टर को सुविधा देने हेतु बैंक तत्पर है। श्री गुप्ता ने श्री मल्होत्रा के विचारों के अनुरूप एमएसएमई सैक्टर को एफईआरए व आरबीआई की गाईडलाईन के अनुरूप सुविधाएं देने के लिये विशेष योजना व सुविधाएं देने की घोषणा की।
सैशन में जीएसटी पर सीए नागेश बजाज ने अपनी प्रेजैन्टेशन में बताया कि जीएसटी किस प्रकार अर्थव्यवस्था के लिये प्रभावी सिद्ध होगी। श्री बजाज ने कहा कि भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने तथा रोजगार में बढ़ोतरी तथा साथ-साथ टैक्स स्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में जीएसटी प्रभावी कर ढंाचा सिद्ध होगा।
चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं रोटेरियन डिस्ट्रिक-3011 के डीजीएन रोटेरेयिन विनय भाटिया ने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सैशन की सराहना करते कहा कि जीएसटी वास्तव में इंडस्ट्रीयल टैक्स प्रदात्ताओं के लिये काफी हितकर रहेगा। रोटेरियन विनय भाटिया ने रोटरी लहर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह गैर-सरकारी संगठन सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर रहा है।
धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते विजय राघवन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सैशन एमएसएमई सैक्टर के लिये काफी सहायक सिद्ध होगा। जे.पी. मल्होत्रा ने ड्योश्य बैंक की टीम रोटरी डीजीएन विनय भाटिया व चार्टर्ड अकाउंटैंट नागेश बजाज सहित आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री टी.सी. धवन, रवि जिंदल, सुनील गुप्ता, के.के. नांगिया, सुधीर जैनी, पीजेएस सरना, अमरजीत सिंह लाम्बा, एच.एल. भुटानी, एम.के. महतानी, एस.सी. गुलाटी, सुभाष चंद्र, रविभूषण खत्री, कुलदीप सिंह, संजय गोयल, अमित जुनेजा, मोहित आनंद भाटिया, जे.सी. अहलावत, हेमंत मल्होत्रा, राकेश जैन, राजेश मेहंदीरत्ता, मोहित अग्रवाल, जगदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में उद्योग प्रबंधक व वित्त क्षेत्र से जुड़े लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

MSME Credit Schemes & GST Seminar

Report by Naveen Gupta

Faridabad, 25 February (Metro Plus) : Affordable and Adequate Credit without collateral remains a challenge for MSMEs – said President Mr. J.P. Malhotra in his welcome address at Interactive Session on Banking Finance Options – Innovative Services and GST – Policy & Tax Planning organised by DLF Industries Association and Deutsche Bank on 22nd February. Amount of NPAs of MSMEs is less than that of large units but still the Banks are hesitant to lend wholeheartedly to MSMEs. The mindset/fear of the bank officers needs  to be changed at operation level.

Mr. Amit Gupta, Area Head Deutsche Bank in his presentation appreciated the need of finance for growth of MSMEs and offered innovative services and schemes of Deutsche Bank which could ultimately lower the cost of credit. Deutsche Bank offers composite banking options and is one of the world’s largest banks with presence all over the world and has been operating for more than 130 years. Mr. Amit Gupta offered creative solutions/logical rate of interest and cost of services which is customized as per the credit size of MSMEs. He openly welcomed the idea of Mr. J.P Malhotra that Deutsche Bank would like to offer special services and terms to MSMEs within FERA/RBI guidelines. Though there are few branches but leveraging technology provides efficient services to the clients.

CA Nagesh Bajaj, noted expert on GST gave a concise and clear presentation on concepts of GST and advised the participants to be prepared, the time is running out and we have to be GST ready which is bound to transform the microlevel benefits into macro economy in terms of Increased Economic Activities, Filip to making India as manufacturing hub, Generation of Employment and Neutralizing of Tax to make our exports competitive.

CA Rtn. Vinay Bhatia, DGN RID 3011 in his presiding remarks appreciated the organisation of such an Interactive Session by DLF Industries Association. He suggested the participants that GST would benefit Industrial Tax Payers. Talking about Rotary, Rtn. Vinay Bhatia said that one of the most organised and transparent International NGO, Rotary touches human life all over the continent through community need based services and follow the Rotary philosophy of 4-Way Test.

Mr. Vijay Raghavan proposed Vote of Thanks. Prominent among those present were S/Sh. T.C. Dhawan, Ravi Jindal, Sunil Gupta, K.K. Nangia, Sudhir Jaini, P.J.S Sarna, Amarjeet Singh Lamba, H.L. Bhutani, M.K Mehtani, S.C. Gulati, Subhash Chander, Ravi Bhushan Khatri, Kuldeep Singh, Sanjay Goyal, Amit Joneja, Mohit Anand Bhatia, J.C. Ahlawat, Hemant Malhotra, Rakesh Jain, Rajesh Mendiratta, Mohit Agarwal, Jagdeep Kumar.

President J.P. Malhotra thanked Deutsche Bank Team, CA Nagesh Bajaj and DGN Rtn. Vinay Bhatia for sparing their valuable time and grace the session.

 

 


Related posts

जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद से किया रवाना

Metro Plus

छात्र संघ चुनाव जीतते ही डीएवी कॉलेज पर बस स्टॉप ओर लाइब्रेरी की समस्या को दूर करेगी: NSUI

Metro Plus

मतभेदों को भुलाकर भाईचारे का संदेश दे सभी लोग: अवतार भड़ाना

Metro Plus