Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादरोटरीहरियाणा

बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने टैरो कार्ड रीडर ऋचा चुटानी को वुॅमैन ऑफ सब्सटांस अवार्ड से नवाजा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 फरवरी: शहर की जानी-मानी टैरो कार्ड रीडर और नुमेरोलॉजिस्ट ऋचा चुटानी को ऑल इंडिया अचीवर्स कांग्रेस द्वारा वुॅमैन ऑफ सब्सटांस अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन महिलाओं को दिया जाता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। दिल्ली के पांच सितारा होटल सम्राट में आयोजित एक भव्य समारोह में यह सम्मान ऋचा चुटानी को मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद के हाथों से प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम मेंबॉलीवुड की अवतार गिल और राकेश बेदी जैसी कई हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।
गौरतलब रहे कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के सदस्य तरूण चुटानी की धर्मपत्नी ऋचा चुटानी को टैरो कार्ड और नुमेरोलॉजी के क्षेत्र में पहले भी कई अवार्ड मिल चुके है। उन्होंने अपने नाम के साथ फरीदाबाद के नाम को भी रोशन किया है।

 


Related posts

MSME Sector को निरंतर जागरूकता व डेवलपमैंट के प्रति कार्यरत होना जरूरी है

Metro Plus

पीयूष ग्रुप का डायरेक्टर पुनीत गोयल गिरफ्तार

Metro Plus

रोटरी क्लब संस्कार द्वारा सेक्टर-16 में Rain Water Harvasting System का निर्माण कार्य आरम्भ

Metro Plus