मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 मार्च: प्रोत्साहन वूमैन सोसायटी की महिलाओं द्वारा सैक्टर-9 के पार्क में एक विशाल शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते आज सैक्टर-9 मार्किट से प्रोत्साहन वूमैन सोसायटी की महिलाओं द्वारा एक भव्य कलश यात्रा पूरे सैक्टर में निकाली गई। इस अवसर पर नगर निगम फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला, स्थानीय पार्षद धनेश अदलखा, नम्रता मित्तल, शिक्षाविद् पवन गुप्ता तथा संजीव मित्तल आदि ने विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भगवान शिव का उद्घोष करते हुए नाच-गाकर शिवजी भगवान का गुणगान किया। कलश यात्रा के आगे भक्तजन नाचते गाते चल रहे थे। इस कलश यात्रा में वृंदावन से आई मां भावना रथ पर सवार थी। प्रोत्साहन वूमैन सोसायटी की नम्रता मित्तल, मधु गुप्ता, कांता बंसल, रंजना गर्ग, निमी अग्रवाल, पूजा बंसल, लता मित्तल, कमलेश, आभा शर्मा, रमा शर्मा, रिक्की चौधरी, सोनल अदलखा आदि की अगुवाई में यह कलश यात्रा सैक्टर-9 की गलियों से गुजरती हुई सैक्टर-9 के उस पार्क में पहुंची जहां आज 19 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाली विशाल शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
प्रोत्साहन वूमैन सोसायटी की नम्रता मित्तल ने बताया कि उनकी सोसायटी सैक्टर-9 में एक नि:शुल्क चैरिटेबल डिस्पेंसरी चलाती है जहां मरीजों का चैक-अप कर उन्हें दवाईंयां भी फ्री दी जाती हैं। इसके अलावा उनकी सोसायटी सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में कोई ना कोई कार्य करती रहती है।