विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तीनों श्रेणियों में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है: हुकुमसिंह भाटी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 मार्च: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव द्वारा स्कूल प्रांगण में ग्रेजुएशन-डे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों के अगली कक्षा में प्रवेश को लेकर इस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि हुकुमसिंह भाटी, चेयरमैन मार्किट कमेटी, बल्लभगढ़ ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की।
मुख्य अतिथि हुकुमसिंह भाटी ने समारोह में अपने संबोधन में कहा कि बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढऩे और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह आत्मविश्वास विकसित करती है और एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को तीन भागों में बांटा गया है जैसे प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा। सभी शिक्षा के भाग अपना एक विशेष महत्व और लाभ रखते हैं। प्राथमिक शिक्षा विद्यार्थियों को आधार प्रदान करती है, जो जीवनभर मदद करती है, माध्यमिक शिक्षा आगे की पढ़ाई का रास्ता है और उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरे जीवन में, भविष्य में आगे बढऩे का रास्ता है। और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तीनों श्रेणियों में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है।
उन्होंने शिक्षा के प्रसार के लिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। श्री भाटी ने कहा कि जिस प्रकार स्कूल प्रशासन छात्राओं को फ्री एडमीशन और विद्यार्थियों को लाखों रुपए की स्कॉलरशिप उपलब्ध करा रहा है वह अपने आप में उल्लेखनीय है। नि:संदेह स्कूल के ये प्रयास समाज को एक नई दिशा देकर क्षेत्र के विकास में एक नया आयाम स्थापित करेंगे। उन्हें खुशी है कि उन्हें स्कूल के ग्रेजुएशन-डे में शामिल होने का अवसर मिला।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने सभी विद्यार्थियों को आगे बढऩे की शुभकमानाएं देने के साथ-साथ उपस्थित सभी अतिथिगणों को धन्यवाद किया। श्री यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके प्रयासों को फलीभूत करने के लिए स्कूल प्रबंधन और स्टॉफ जी-जान से मेहनत कर रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने स्टॉफ मेंबरों और अध्यापक एवं अध्यापिकों को उनकी मेहनत और लगन के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी और अधिक मेहनत से इस संकल्प में जुटने के लिए आह्वान किया ताकि शिक्षा प्रसार का यह अभियान एक आंदोलन बन जाए।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।
बच्चों को प्रेरणादायक प्रसंगों के साथ संबोधित करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को विकसित करती है। बच्चों को रटने की बजाए सीखने पर जोर देना चाहिए। ताकि वे किसी भी विषय को बारीकी से समझ सकें। साथ ही श्री यादव ने सभी बच्चों को आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं दीं। इस समारोह में विद्यार्थियों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियों से लोगों का मनमोह लिया। उन्होंने नृत्य, गीत व फैशन शो सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं से समां खूबसूरत बना दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नानकचंद चेयरमैन, सुरेन्द्र त्यागी हेडमास्टर, बेघराज नागर, बी.पी. यादव एवं रामेश्वर सरपंच आदि जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।