Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादवीडियो

सावित्री पॉलीटेक्निक के सिल्वर जुबली समारोह में छात्राओं ने जमकर मचाया धमाल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 मार्च: मेरा चुनर मंगा दे ओ ओ नण्दी के बीरा तैने यूं, तैने यूं…………जैसे ही हरियाणवी गीत की इस धुन पर लड़कियों ने अपने डांस की प्रस्तुति देनी शुुरू की वैसे ही पूरा सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। मौका था सावित्री पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन के सिल्वर जुबली समारोह का जिसमें संस्थान की छात्राओं ने अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति व फैशन शो कर जमकर धमाल मचाया। नगर निगम सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने शिरकत की। अमन गोयल, संस्थान के डॉॅयरेक्टर एस.एन दुग्गल, प्रैसीडेंट अमेरिकन मोंटेसरी पब्लिक स्कूल गुरूग्राम के एस.के. त्रेहन, हरियाणा प्रोग्रेसेसिव स्कूल्ज कांफ्रेस (एचपीएससी)के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.गोंसाई, संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह, डॉ० सत्य देव, अशोक वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर संस्थान के डॉयरेक्टर एसएन दुग्गल ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह ने संस्थान के पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज मुझे आप सब के सामने सावित्री पॉलीटेकनिक का 25वर्ष सफर रखने में एक असीम हर्ष की अनुभूति हो रही है। सन् 1992 में सैक्टर-16 के दो छोटे से कमरों से संस्थान का सफर आंरभ शुरू हुआ था। इसका मकसद केवल महिला सशक्तीकरण था। मात्र 25 वर्षों में संस्थान ने काफी ऊंचाईयों को छू लिया जिसमें हजारों छात्राओं ने विभिन्न कोर्सों के माध्यम से निपुण होकर आज अपना रोजगार व नामी-गिरामी कंपनियो में अच्छे मुकाम पर हैं। संस्थान की संस्थापक राज दुग्गल ने भी महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए हर संभव कार्य किया। और बेटियों के लिए एक अच्छी सोच रखते हुए कहा था कि नारी की पहचान योगयता के आधार पर होनी चााहिए ना की दया के आधार पर।
इस मौके पर मुख्यअतिथि विपुल गोयल के भतीजे व भाजपा के युवा नेता अमन गोयल ने कहा कि प्रतिस्र्पधा के दौर में लड़कियां लड़कों से आगे निकल रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी यही सोच है जिसके तहत बेटी-पढ़ओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक कर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने उक्त संस्थान के शिक्षिकों का दिल से आभार जताया कि वह लड़कियों को स्वावलम्बी बना कर हर क्षेत्र में उतार रहें हैं जोकि काबिलेतारिफ है।
एस.एस गोंसाई ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में हर क्षेत्र में लड़कियां बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। हर विभाग में पहले लड़कियां नौकरी करने से कतराती थी लेकिन आज समय बदल चुका है और लड़कियां हर फिल्ड में आगे निकल रही है।
इस मौके पर संस्थान के डॉयरेक्टर एस.एन दुग्गल व एस.एस गोसाई ने सावित्री पॉलीटेकनिक से पढ़ कर आज अच्छे मुकाम पर पहुच चुकी छात्राओं को 25वीं वर्षगांठ पर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

 

 

 

 

 

 

 


Related posts

जाट समाज के महासचिव एचएस मलिक को मातृ शोक: शाम छ: बजे किया जाएगा दाह संस्कार

Metro Plus

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा औद्योगिक संगठनों के मालिकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया

Metro Plus

DLF Industries Association honours Rotary District Governor

Metro Plus