Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

लॉयन आरके चिलाना लायन ऑफ दी रिजन अवार्ड से सम्मानित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 मार्च: डिलाईट होटल फरीदाबाद में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321-ए-1 की रिजन काफ्रेंस, अभिनंदन- 2017 समारोह का आयोजन लायन आईसी गोयल रीजन चेयरपर्सन ने किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक गर्वनर लायन विजय बुद्धिराजा मुख्य अतिथि, उप-जनपद अध्यक्ष-1 लायन बी.एम. शर्मा, उप-जनपद अध्यक्ष-2 लायन तेजपाल सिह खिल्लन, पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन जेएल माहेश्वरी, लायन जगदीश अग्रवाल, लायन एस.के मधौक ने रीजन में हुए कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लायन एम.एल.अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे। लायन आर.के जग्गी व जी.एस.कोहली को चेयरमैन व लायन ने विधिवत रूप से आये हुए सभी लायन बंधुओं का स्वागत किया। लायन आर.के.चिलाना ने बखूबी मंच-संचालन किया। इस मौके पर आरके चिलाना को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो के लिए लायन ऑफ दी रीजन अवार्ड सेे नवाजा गया।
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन आई.पी.एस. सूरी, लायन डॉ० सतीश आहूजा, लायन मुकेश अरोड़ा ने अपने-अपने जोन की विस्तृत रिपोर्ट पेश की। लायन आई.सी.गोयल ने रीजनल में 12 क्लबों द्वारा रक्तदान शिविर,, निशुल्क नेत्र आप्रेशन, आक्क्षय पात्रा में सहयोग, गरीब बच्चों के लिए स्कालारशिप, कंबल वितरण, स्कूली बच्चों को किताबे, वर्दी आदि वितरण के लिए फरीदाबाद एवरसाईन, फरीदाबाद लेख सिटी, फरीदाबाद ओल्ड, फरीदाबाद सूर्या, फरीदाबाद ट्राई सेनटेनरी, गुडगांव सिटी, रिवाडी, दिल्ली एश्वर्या, दिल्ली ग्रेटर, दिल्ली चढदीकलां, दिल्ली लाजपत नगर व दिल्ली संजीवनी ने वर्ष 2016-17 में हुए सर्विस प्रोजेक्ट व सामाजिक कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने क्लबों के प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विभिन्न क्लबों द्वारा किए गए सर्विस प्रोजेक्टों के लिए लायन के.के.आहूजा, लायन जी.के.चड्डा, लायन शैलू वर्मा, लायन निशा डढ़वाल, लायन जीएस कोहली, लायन विनोद गर्ग, लायन रमन ग्रोवर, लायन प्रवीण गर्ग, लायन आई.डी. अरोडा, लायन एस.एस. भामरा, लायन अनिल वधवा, लायन रजनीकांत सैनी को प्रोजेक्ट अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिन लायन लीडर्स ने सराहनीय कार्य किये है उन्हें लायन ऑफ दी पिलर के अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें लायन सुनील झा, लायन के एस सेठी, लायन स्वेता धाम, लायन प्रवीण छाबड़ा, लायन रूप शर्मा, लायन आई.पी.एस. सूरी, लायन सतीश परनामी, लायन अनिल मेहता, लायन टी.एस.बेदी, लायन रमन ग्रोवर, लायन एस.के.गोयल, लायन ए.आर.वोहरा, लायन डा. सतीश आहूजा, लायन डी के छाबड़ा, लायन आर.पी. हंस, लायन संदीप कुमार, लायन डी.बी.तनेजा, लायन एस.के.सोबती, लायन के के खोसला, लायन अनिल भार्गव, लायन कमल जीत सिंह राणा, लायन राज लक्ष्मी सुंदरम को दिया गया। समारोह में लायन आर.पी.हंस, आई पी एस सूरी, डॉ० सतीश आहूजा,मुकेश अरोड़ा रीजन अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह के अंत में लायन जी.एस.कोहली, लायन आर.के. जग्गी को विशेष रूप से सममानित करते हुए अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर लायन आई.सी.गोयल व संतोष गोयल को सभी रीजन के पदाधिकारियों ने मिलकर उनको रीजन की तरफ अवार्ड व बुके देकर सम्मानित किया। लायन एस.के.गोयल ने डिस्ट्रिक के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। लायन आर पी हंस ने विधिवत रूप से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। दिल्ली, गुडगांवा,रेवाडी, फरीदाबाद के समस्त लायन बंधुओं ने इस समारोह में हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शाोभा बढ़ाई। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा संविधान दिवस का आयोजन

Metro Plus

Modern Delhi Public School celebrated Janmasthami with great pomp and festivity

Metro Plus

हरियाली तीज के अवसर पर तिगांव में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

Metro Plus