Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

महापौर ने सावित्री पॉलीटेक्निक में किया छात्राओं को सम्मानित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मार्च: नेहरू ग्रांऊड स्थित सावित्री पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन की 25वीं वर्षगांठ पर नगर-निगम महापौर सुमन बाला ने संस्थान का दौरा किया। इस मौके पर संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह ने फूल बुके व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। महापौर सुमन बाला ने संस्थान में सिखाए जाने वाले सारे कोर्सो के बारे में छात्राओं से मिलकर जानकरी हासिल करते हुए संस्थान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक दौर में भी हस्तकला से बनी हुई चीजों का अलग से ही महत्व है जोकि देखते ही आंखो को भाती है। छात्राएं संस्थान से कोर्स करने के बाद अपना काम करके या किसी भी क्षेत्र में नौकरी करके अपने परिवार को अच्छे से चला सकती है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए देश में अनेकों योजनाएं चला रखी है। जिनसे महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ अपना व्यवसाय व नौकरी करके अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। हम सभी महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
इस दौरान संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह ने पिछले 25 वर्षो से चल रही संस्थान के बारे में महापौर को अवगत कराते हुए बताया कि उक्त संस्थान में ब्यूटी पार्लर, टीचर टै्रंनिग, फैशन डिजाईनिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रेस डिजाईनिंग, कंप्यूटर के अलावा कई प्रोफेशन कोर्स सिखाए जाते है महिलाएं यहां से सीख कर अच्छे मुकाम को हासिल कर रही हैं।
इस अवसर पर महापौर ने छात्राओं को प्रमाण प्रत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Related posts

Grand Columbus International School’s kindergarten Visit to SuperMarket

Metro Plus

हरियाणा का बंटाधार हो गया खट्टर की खटारा सरकार में: भाटिया

Metro Plus

केंद्रीय विद्यालय न०-2 में अंर्तंराष्ट्रीय योग दिवस पर कराई गई योग क्रियाएं

Metro Plus