Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पार्षद अपने वार्ड को सुंदर व स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयत्न करें: सीमा त्रिखा

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 मार्च: प्रभाती जत्था 2 ई ब्लाक द्वारा नगर-निगम के नव-निर्वाचित वार्ड 11, 12 व 14 पार्षदों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने शिरकत की। इस अवसर पर पीरजगन्नाथ, भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया, आनंद कांत भाटिया, अमित आहूजा, रेनू भाटिया, सुरेश भड़ाना कोतवाली प्रभारी, विशम्बर भाटिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रभाती जत्था के गुरूचरण सिंह भाटिया, योगेश भाटिया, अनिल, जनक, प्रीतम सिंह, मोहन लाल, हन्नू ने वार्ड-11 के पार्षद मनोज नासवा, वार्ड-12 की पार्षद एवं महापौर सुमन बाला एवं वार्ड-14 के पार्षद स. जसंवत सिंह का फूलो की माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि नगर-निगम जनता की सेवा के लिए बना है और यह सभी पार्षद आप सभी के क्षेत्रों व वार्डो के सेवक बनकर कार्य कर रहे है इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि जनता को अगर कोई परेशानी व समस्या है तो वह इन पार्षदो से सीधे आकर मिल सकता है और इनकी समस्याएं तुंरत प्रभाव से दूर होंगी इसके लिए यह पार्षद कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने वार्ड को सुंदर व स्वच्छ बनाने में पूरा प्रयत्न करें और वार्ड के लोगों ने जिस विश्वास व उम्मीद से उन्हें इस पद को सौंपा है उसको बनाये रखे। उन्होंने कहा कि पार्को में धार्मिक समारोह का भी समय-समय पर आयोजन होना चाहिए।
इस अवसर पर वार्ड-11 के पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि वार्ड की जनता ने जिस विश्वास से उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है उस जिम्मेवारी को मैं अधिक से अधिक विकास देकर निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के आशीर्वाद से आज वार्ड विकास से सरोबोर हो चुका है उन्होंने कहा कि सीमा त्रिखा के प्रयासों से आज बड्खल विधानसभा क्षेत्र सौदंर्यीकरण, स्वच्छता में न०-1 पर है जिसको जनता बखूबी समझ चुकी है।
इस अवसर पर पार्षद व महापोर सुमन बाला व स० जसंवत सिंह ने कहा कि हमें जो जिम्मेवारी जनता ने दी है उस जिम्मेवारी को जनता के अधिक से अधिक विकास देकर निभाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता को सुंदर पार्क, सुंदर सड़के, पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त आदि कई तरह की सुविधाएं देने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध है।
समारोह को संबोधित करते हुए पीर जगननाथ भाटिया, सेवक समाज के प्रधान स० मोहन ङ्क्षसह भाटिया, आनंद कांत भाटिया, अमित आहूजा ने भी संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र का विकास अब देखने को मिल रहा है क्योंकि होनहार व ईमानदार पार्षद जीत कर नगर-निगम में पहुंचे है और यह पार्षद सदैव जनता के सुख-दुख में भागीदारी निभायेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर वार्ड-11 के ई ब्लाक स्थित पार्क में ओपन जिम का भी मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने शुभारंभ कर वार्ड वासियों को सौंपा जिसके लिए सभी ने उनका आभार जताया।
इस मौके पर योगेश भाटिया, ने बताया कि प्रभाती जत्था की और सालाना कीर्तन समागन जोकि 31 मार्च, 1 अप्रैल व 2 अप्रैल को होना है उसकी जानकारी भी दी। इस सम्मान समारोह के आयोजन में गुरूद्वारा व जीर स्थान के प्रधान सुशील भाटिया का विशेष योगदान रहा।


Related posts

प्ले स्कूल संचालक सावधान, बिना रजिस्ट्रेशन स्कूल चलाया तो होगी कानूनी कार्यवाही: DC

Metro Plus

Haryana Chief Minister, Mr. Manohar Lal reviewing the working of Labour & Employment Department

Metro Plus

टॉप-20 भावी स्मार्ट शहरों में शुमार करवाने के लिए भास्कर ने ली शिक्षण संस्थानों की बैठक

Metro Plus