Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना यूनिवर्सिटी की टीम के प्रोजेक्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया

मानव रचना यूनिवर्सिटी ने अन्वेषण-2017 में दिखाई प्रतिभा
अन्नामलई यूनिवर्सिटी में हुए फिनाले में मानव रचना की टीम के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट स्मार्ट सोल्यूशन फोर एयर पोल्यूशन मिटिगेशन को मिला पहला स्थान
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 अप्रैल: मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू)ने अन्वेषण-2017 में अलग-अलग कैटिगरी में विजेता बन संस्थान को गौरांवित किया है। मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने अन्वेषण-2017 में जोनल लेवल में ही नहीं बल्कि फिनाले में भी अपनी प्रतिभा का परिचय देकर संस्थान को गौराविन्त किया है। जोनल लेवल पर मानव रचना की टीम ने पांच श्रेणियों में 4 श्रेणियों में विजेता का पद हासिल किया है। चित्रकारा यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित हुई नोर्थ जोन की प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी ने यह गौरव हासिल किया। वहीं अन्नामलई यूनिवर्सिटी तमिलनाडु में नेशनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन में आयोजित हुए फिनाले में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की टीम के प्रोजेक्ट स्मार्ट सोल्यूशन फोर एयर पोल्यूशन मिटिगेशन ने पहला स्थान प्राप्त किया।
विजेता बनी इस टीम में एमआरआईआईसी के आर.ए. अमित कुमार सिंह, एमआरआईयू एफईटी बायोटैक्नोलॉजी की रिसर्च स्कोलर प्राची शर्मा शामिल रही। इस टीम ने एमआरआरआईसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा०बी.एस. गिल के मार्गदर्शन में काम कर 75000 रुपये का कैश प्राइज ट्राफी व सर्टिफिकेट प्राप्त किए।
टीम का कैंपस में सम्मान करते हुए एमआरआईयू के वाइस चांसलर डा़् एन.सी. वधवा ने कहा कि एमआरआईयू हमेशा से रिसर्च व संधारणीय विकास के लिए जाना जाता है। यूनिवर्सिटी सोसायटी के उत्थान के लिए बेहतर रिसर्च कार्यों पर काम करता है और इसमें पर्यावरण हमेशा से शामिल रहा है। एमआरआईयू के स्टूडेंट्स के द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया है। यह सभी के लिए गौरव की बात है।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के द्वारा अन्वेषण-2017 का आयोजन किया गया। जोनल व नैशनल लेवल पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का उद्देश्य यूनिवर्सिटी में चल रहे रिसर्च व इनोवेशन के काम को एक प्लैटफार्म प्रदान करना होता है।


Related posts

हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं: जसवंत पवार

Metro Plus

मोदी के स्वच्छ भारत के सपने का साकार करने में लगी है Food Waste से खाद बनाने वाली मशीन

Metro Plus

COVID-19 कोरोना महामारी घोषित, यूनिवर्सिटी/कॉलेज और सरकारी/प्राइवेट स्कूल सभी 31 मार्च तक रहेंगे बंद

Metro Plus