Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मेट्रो अस्पताल में हुआ ड्रिप्रेशन लेट्स टॉक विषय पर इंटरेक्टिव सेमिनार का आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 अप्रैल: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मेट्रो अस्पताल में ड्रिप्रेशन लेट्स टॉक थीम को लेकर एक इन्टरेक्टिव सेमीनार का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया। सेमीनार में ड्रिप्रेशन के कई रूप व मेकिंग डिप्रेशन कलरफुल प्रमुख विषय रहें।
इस समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस के साइक्रेट्रिक विभाग के अधीक्षक प्रो० डॉ० एसके खंडेलवाल थे। डॉ० खंडेलवाल ने बताया कि आजकल की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में डिप्रेशन एक आम समस्या है। यह किसी भी व्यक्ति को किसी भी आयु में हो सकता है। उनके अनुसार डिप्रेशन लाइलाज नहीं है। इसका इलाज किसी भी अवस्था में हो सकता है। सिर्फ सकारात्मक सोच रखने से तथा परिवार के सहयोग से ही इस बीमारी को पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। यह पुरूषों की तुलना में महिलाओं को अधिक होता है क्योंकि वे अपनी बातें दूसरों से बतलाने में हिचकती है और धीरे-धीरे ये बीमारी बढ़ती चली जाती है। डिप्रेशन के प्रमुख लक्षण उदास रहना, किसी भी चीज में आनन्द ना आना जिसमें पहले आनन्द मिलता था। थकान महसूस करना कुछ खाने को मन ना करना। डिप्रेशन के दौरान मरीज को लगने लगता है कि उसका जीवन बिल्कुल बेकार है, वह कुछ नहीं कर सकता। वह उदास रहने लगता है। अकेला महसूस करता है। उसके व्यवहार एवं विचारों में उदासीनता आने लगती है। यहां तक की बीमारी बढऩे पर वह आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेते है।
इस मौके पर मेट्रो अस्पताल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० एस.एस. बंसल ने भी इस विषय पर अपनी कुछ अहम बातें बताई। उनके अनुसार कुछ अनुवांशिक कारण जैसे अपने किसी कि मृत्यु, धन संबन्धी चिन्ता, लम्बें समय से किसी बीमारी से ग्रसित होना, नौकरी का खोना, घर में मतभेद आदि चीजें भी हो सकती है। उन्होंने कहा सही समय पर इलाज तथा चिन्ता से मुक्त, तनाव से बचाव, हल्का शारीरिक व्यायाम एवं पूरी नींद लेकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। डा० सचिन मंगला, विशेषज्ञ साईक्रेट्रिक विभाग मेट्रो अस्पताल ने इस अवसर पर बताया के हम सभी कभी-कभी दुर्भाग्य (विपत्ति) के समय उदा या नाखुश महसूस करते हैं। यह एक साधारण प्रतिक्रिया है।र जो परेशान और दुखी करने वाली होती है और बहुत ज्यादा देर तक नहीं रहती। कभी-कभी यह भावना देर तक जारी रहती है, बहुत तीव्र होती है और रोजाना के कामों पर असर करती है, यह डिप्रेशन (उदासी) हो सकती है। उन्होंने इस बात पर दबाव दिया कि सभी डिप्रेशन के मरीज को दवाईयों की जरूरत नहीं होती। डिप्रेशन का इलाज 100 प्रतिशत संभव है। डिप्रेशन का इलाज दवाईयों एवं काउसलिंग दोनों से होता है।
इस अवसर पर मेट्रो अस्पताल, फरीदाबाद की एडमिन डॉयरेक्टर, डॉ० सीमा बंसल ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि आजकल कि लाईफ स्टाइल में हम अपने आप व परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते ना ही हम अपने परिवार में बैठकर एक दूसरे से ज्यादा बातें कर पाते है। यदि हम अपने परिवार व अपने बडों के साथ बैठकर बातें करे व उनके साथ समय व्यतीत करें तो शायद यह बीमारी हममें से शायद किसी को भी ना हो। सेमीनार के अंत में मरीजों तथा बाहर से आये अतिथिगण सदस्यों पे अपने अनभुव शेयर किये श्रोतागण से बातचीत के दौरान डॉ० खंडेलवाल ने बताया कि डिप्रेशन दिमाग में सिरोटोरिन नाम के केमिकल की कमी से होता है।


Related posts

मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं अधिकारी: डीसी विक्रम

Metro Plus

माता-पिता के साथ गुरूजनों की व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका होती है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

भाजपा सरकार कर रही बाबा साहब द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान में जनता विरोधी संशोधन: नितिन सिंगला

Metro Plus