Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब ग्रेस ने डीएवी कॉलेज लगाया रक्तदान शिविर, 134 यूनिट रक्त एकत्रित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 अप्रैल: एन.एच.-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। शिविर में 134 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस और कॉलेज ने संयुक्त रूप से किया था। इस रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश सरकार की सीपीएस सीमा त्रिखा ने शिरकत की जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेयर सुमन बाला, डीजीएन विनय भाटिया, एजी अमित जुनेजा उपस्थित थे। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी, सचिव रमेश झंवर और शिविर के संयोजक अरुण बजाज की पीठ थपथपाई।
उन्होंने कहा कि रक्तदान सामाजिक उत्तरादायित्व का अनूठा उदाहरण है। इस तरह के शिविर नियमित अंतराल पर लगते रहने चाहिए। जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके।
प्रिंसिपल डा० सतीश आहूजा ने छात्रों की हौंसलाअफजाई की। उन्होंने सामाजिक कार्यों के प्रति इसी तरह संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले आए हुए अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष गौतम चौधरी, सचिव रमेश झंवर, अरुण बजाज ने प्रशस्ति पत्र और पौधे का गुलदस्ता देकर किया। रोटरी इंटरनेशनल के एजी अमित जुनेजा ने शिविर के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्साह दिखाते रहने की जरूरत है जिससे अन्य भी रक्तदान के लिए प्रेरित हो सके।
इस मौके पर पवन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, हरीश मित्तल, सतीश गुप्ता, दिनेश चंद्र कुमेड़ी, मुकेश बंसल, आनंद सिंह, रविन्द्र टूडेजा आदि बड़ी संख्या में छात्र, प्रोफेसर और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



Related posts

Manav Rachna में दंत चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया

Metro Plus

मानव रचना में बेहतर स्वास्थ्य व पौष्टिकता के लिए मनाया गया डायटेटिक्स दिवस

Metro Plus

Manav Rachna अब छात्रों को पाक कला और होटल प्रबंधन में विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण देगा।

Metro Plus