Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अंबेडकर जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से सुनाया गया पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अप्रैल: सैक्टर-12 के कन्वेन्शन सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंंसिग के जरिए अंबेडकर जयंती पर नागपुर में हुए खास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ उपायुक्त समीरपाल सरों, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, अग्रणी जिला प्रबंधक इंद्रमोहन शर्मा और बीजेपी कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
इस मौके पर नागपुर में हुए सीधा प्रसारण के जरिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती पर देश को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भीम एप के जरिए सरकार ने डिजिटिल क्रांति को नई दिशा देने का काम किया है। इस कार्यक्रम के बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार डॉ० भीमराव अंबेडकर के समानता के सिंद्धांत पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के जरिए बीजेपी अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस प्रसारण में एक लघु फिल्म भी दिखाई गई जिसमें बताया गया कि किस तरह मोदी सरकार भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन को साकार करने के लिए योजनाएं लागू करने में जुटी हुई है। इस मौके पर फरीदाबाद के व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, बैंकर्स और आम नागरिक मौजूद रहे।


Related posts

निर्भया कांड पर बनी डॉक्युमेंटरी का प्रसारण तो सही लेकिन हत्यारों को हो जल्द से जल्द फांसी: सुरेन्द्रपाल

Metro Plus

भाजपा नेता रविन्द्र तोमर की माता जी की शोक सभा शनिवार, 1 सितम्बर को

Metro Plus

टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus