Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

90 लाख रूपए की लागत से पूरे किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन: कृष्णपाल गुर्जर

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 अप्रैल: फरीदाबाद जिले में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी सरकार द्वारा निरंतर रूप से पूरे करवाए जा रहे अनूठे विकास कार्यों की कड़ी में केन्द्रीय सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने ग्राम बदरौला,कौराली व अरूआ में लगभग एक करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से पूरे किए जाने वाले आधा दर्जन विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास व उद्घाटन किया। इनके अन्तर्गत एचआरडीएफ के माध्यम से उक्त तीनों गांवों में 33.33 लाख रूपये की लागत से व्यायामशाला बनाई जायेगी।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने ग्राम बदरौला में एक रास्ते का उद्घाटन व एक रास्ते का शिलान्यास किया। कौराली में 10.10 लाख रूपये की लागत से बनाई गई तीन चैपालों का उद्घाटन किया। इनके अलावा कृष्णपाल गुर्जर ने ग्राम अरूआ में पंचायती राज विभाग के माध्यम से 30 लाख रूपये की लागत से बनाई गई बस अड्डा मार्कीट का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत अरूआ के अन्तर्गत अरूआ सहित अन्य दो गांव नया गांव व नई तोड़ में पंचायत द्वारा लगाए गए कुल 137 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर हरियाणा सरकार में नव नियुक्त चेयरमैन एवं निगम पार्षद धनेश अदलखा नगर निगम के वरिष्ठ उपमाहपौर देवेन्द्र चैधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता शीशपाल पहलवान व सतबीर नागर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री गुर्जर ने कहा कि तीनों गांवों में आयोजित गांवों का सर्वांगीण विकास तभी सम्भव है जबकि मजबूत सीमेंटिड सड़कें चौपाल व्यायामशाला तथा अन्य सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जुटाई जायें।
इसी उद्देश्य को लेकर वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अभूतपूर्व विकास कार्य पूरे करवा कर गांवों के विकास को नई दिशा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक की तर्ज पर बिना किसी भेदभाव के पूरे देश व हरियाणा प्रदेश का स्र्वांगीण विकास सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने गांवों के लोगों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द ही पूरा करने का भी अश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचार व घोटालों के रिकार्ड बनाने का काम किया था। जबकि गत लगभग तीन वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार के कार्यकाल में अब तक किसी भी मंत्री अथवा संसद पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। इसी प्रकार अन्य सभी भाजपा प्रदेश सरकारों के साथ-साथ हरियाणा सरकार भी पूरी ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में कामयाब रही है।
चेयरमैन धनेश अदलखा ने श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि श्री गुर्जर अपने सभी सम्बन्धित नौ विधानसभा हलकों में एक समान रूप से विकास कार्य पूरा करवाने में जुटे हुए हैं। वे इस सम्मान के बदले लोगों को विकास के रूप में सम्मान देना अच्छी तरह जानते हैं और लोगों के हर दुख-सुख में साथ खड़े हुए दिखाई देते हैं और सभी गांवों के लोगों द्वारा श्री गुर्जर,श्री अदलखा व देवेन्द्र चैधरी को पगड़ी बांध कर तथा फूलों की माला भेंट करके उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर बदरौला के सरपंच जेवेन्द्र पूर्व सरपंच गजराज व लखमी मास्टर हरकम,कदम सरपंच,कौराली के सरपंच सुरेन्द्र सिंह बोहरे पूर्व सरपंच राजेश व ब्रह्म नेता जी तथा अरूआ के सरपंच देवेन्द्र गोयल पूर्व फरीदाबाद के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 


Related posts

BJP के किस राजनेता की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने किया करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा!

Metro Plus

Manav Rachna में अभिनेता यशपाल शर्मा ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म दादा लखमी का प्रचार किया

Metro Plus

आखिर क्यों Haryana Administrative Tribunal का विरोध करने के लिए हड़ताल पर हैं Advocate ?

Metro Plus