Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा नेता पप्पी का फार्म हॉउस तुड़वाने वाले पुलिस अधिकारियों पर चल सकता है हाईकोर्ट का चाबुक

पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा व पुलिस महानिदेशक सहित फरीदाबाद के कई पुलिस अधिकारियों तथा संबंधित पार्टी हाईकोर्ट में तलब
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 अप्रैल: कोर्ट स्टे के बावजूद एक भाजपा नेता का फार्म हाऊस तोडऩे के आरोप में माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक सहित फरीदाबाद के कई पुलिस अधिकारियों तथा संबंधित पार्टी को तलब कर उनसे तोडफ़ोड़ के बारे में जबाव मांगा है।
गौरतलब रहे कि गत् 14 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस ने एक पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा की शह पर एक भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ पप्पी के गांव अनंगपुर स्थित फार्म हॉउस पर जबरदस्त कहर बरसाकर फार्म हाउस को पूरी तरह तुड़वा डाला था। इस मामले में पप्पी के हाईकोर्ट जाने पर और वहां से जबावतलवी होने पर अब पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा सहित कई पुलिस अधिकारियों पर हाईकोर्ट का हथौड़ा चल सकता है। डीजीपी हरियाणा सहित फरीदाबाद के कई बड़े पुलिस वालों को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने तलब कर जबाब मांगा है कि आखिर कोर्ट स्टे के बाद इस फार्म हॉउस को क्यूं तुड़वाया गया। जिन पुलिस अधिकारियों को हाईकोर्ट तलब किया गया है उनमे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के.पी. सिंह, फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरेशी, एसीपी एनआईटी शाकिर हुसैन, सूरजकुंड थाना प्रभारी, मांगर चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर ओमबीर, ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सब-इंस्पेक्टर, सेक्टर-46 चौकी इंचार्ज राममेहर और अंजुम चोपड़ा पुत्री कृष्णबल चोपड़ा, निरवान चोपड़ा पुत्र कृष्णबल चोपड़ा, कृष्णबल चोपड़ा पुत्र सूरजबाल चोपड़ा और सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर चंडीगढ़ शामिल हैं। इन सभी को 10 मई को हाईकोर्ट में जबाब के लिए बुलाया गया है।
ध्यान रहे कि भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ पप्पी ने पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा पर पहले आरोप लगाया था कि वो कुछ बड़े राजनेताओं के साथ मिलकर उनका फार्म हाउस हड़पना चाहती हैं। इसी के चलते गत्14 अप्रैल को अंजुम चोपड़ा ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उनका फार्म हॉउस तुड़वा दिया था और उल्टे भाजपा नेता पप्पी पर उनके पिता कृष्णबल चोपड़ा ने मामला भी दर्ज करवा दिया। पप्पी का कहना है कि अंजुम चोपड़ा ने अपना अपना प्रभाव दिखाते हुए पुलिस से मिलकर उनका फार्म तुड़वा दिया जिनमें पुलिस ने भी क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का साथ दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट स्टे के बावजूद उनका फार्म हाउस तोड़ा गया। उन्हें किसी प्रकार का नोटिस भी जारी नहीं किया गया था। पप्पी ने कहा पुलिस ने कोर्ट का स्टे आर्डर भी देखना उचित नहीं समझा और भारी पुलिस बल के साथ प्राइवेट जीसीबी मशीन ले जाकर उनका फार्म हाउस पूरी तरह तुड़वा दिया गया।
भाजपा नेता पप्पी का आरोप है कि एसीपी शाकिर हुसैन और तहसीलदार मनमोहन ने उनका फार्म जबरन तुड़वाया था। इस कार्यवाही के खिलाफ वो कोर्ट गए जिसके बाद कोर्ट ने इन्हीं पुलिसवालों और चोपड़ा परिवार को तलब किया है। पप्पी ने बताया कि उनके फार्म हाउस में उनके स्वर्गीय पिता की समाधि भी थी जिसे अंजुम चोपड़ा ने एसीपी शाकिर हुसैन और अन्य पुलिस अधिकारियों से मिलकर जबरन तुड़वा दिया।
पप्पी ने कहा है कि पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्णबल चोपड़ा ने अनंगपुर में ही वन विभाग की जमीन पर अवैध महल बना लिया है जहां एक ईंट तक लगाने पर रोक है वहां इन्होंने बड़े-बड़े अवैध निर्माण कर लिए हैं लेकिन चोपड़ा का अवैध निर्माण किसी भी अधिकारी को नहीं दिखाई देता है। अधिकारी जानबूझकर उस निर्माण पर आंख इसलिए बंद कर लेते हैं क्योंकि वो अवैध निर्माण पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के पिता का है और अंजुम चोपड़ा पूर्व क्रिकेटर है जिसकी अच्छी पहुंच है जिसका उन्होंने फायदा उठाया और उनका फार्म हाउस तुड़वा दिया।
पप्पी ने बताया कि सन् 2011 में उनके पिताजी ने कृषि योग्य 1500 गज जमीन अनंगपुर में ली थी। ये जमीन सड़क से कई फीट गहरी थी इसलिए इसमें कई लाख रूपये लगे मिट्टी से सड़क के बराबर समतल करवाया और उसके बाद यहां बाउंड्री बनवाई गयी। लेकिन इसके पहले पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्णबल चोपड़ा जिनकी पास में ही पहाड़ पर जमीन है। ये मामला फरीदाबाद कोर्ट में मोनिका जांगड़ा की अदालत में विचाराधीन है जिसका स्टे उनके पक्ष में हुआ है।
बकौल पप्पी जब उनके फार्म हाउस की बाउंड्री हो रही थी तब पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्णबल चोपड़ा मौके पर ही मौजूद थे। उन्होंने अपनी जमीन के निशान लगवाये थे वहां पिलर खड़े किये थे और मैंने उनकी एक इंच भी जमीन न छूते हुए अपनी जमीन पर बाउंड्री करवाया था। लेकिन 14 अप्रैल की सुबह अंजुम चोपड़ा की मिलीभगत से पुलिस ने जबरन उसे तुड़वा दिया।
पप्पी का कहना है कि अब इस मामले में हाईकोर्ट सख्त हो गया है और इन पुलिस अधिकारियों से पूछा है कि वो बिना किसी परमीशन या आदेश के फार्म हॉउस क्यों तुड़वाया गया जबकि इस जमीन पर कोर्ट का स्टे भी था।
भाजपा नेता पप्पी का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए या जांच के लिए एसआईटी का गठन हो। पप्पी की मांग है कि उनका फार्म तुड़वाने वाले सभी पुलिस अधिकारी सस्पेंड किये जाए। पप्पी ने कहा है कि क्रिकेटर की लाख जान-पहचान हो लेकिन उन्हें माननीय कोर्ट पर भरोसा है।

 

 


Related posts

सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ के आरोप में किस नयाब तहसीलदार व अन्य के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर? देखें!

Metro Plus

मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित वॉलीवाल टूर्नामेंट में टाइगर बॉयज की टीम ने स्मार्ट यंग टीम को पछाड़ा

Metro Plus

NSUI ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर मनाई अम्बेडकर जयंती

Metro Plus