Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विजिलेंस ने बिजली चोरी करते 40 से ज्यादा पुलिसवाले पकड़े

मेट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 अप्रैल: बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने आज सेक्टर-30 पुलिस लाइन में छापेमारी कर बिजली चोरी करते करीब 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल से लेकर इस्पेक्टर तक के अफसर शामिल है। आज सुबह-सुबह भोर होते ही शुरू की गई छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियो के घर से चार टेम्पर्ड मीटर्स को उतारकर जांच के लिए भिजवाया गया। यह पूरी कार्यवाही डीएसपी जितेश मल्होत्रा के निर्देशन में की गई।
विजिलेंस के डीएसपी जितेश मल्होत्रा ने बताया है कि बिजली चोरी करते पकडे गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस लाईन में डीएसपी मल्होत्रा के साथ एसीपी क्राईम और एसीपी हैडक्वाटर राजेश चेची भी मौजूद रहे। दिन-प्रतिदिन घाटे में जा रहे बिजली विभाग के द्वारा आरोप लगाए जा रहे थे कि सरकारी विभागों की वजह से ही बिजली विभाग घाटे में जा रहा है, जिसमें नगर निगम और हुडा विभाग शामिल है। मगर आज बिजली चोरी रोकने के लगातार प्रयास कर रहे बिजली विभाग को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब बिजली निगम के विजिलेंस डीएसपी जितेश मल्होत्रा के निर्देशन में सेक्टर-30 पुलिस लाइन में कार्यवाही की गई। भोर होते ही डीसपी जितेश मल्होत्रा बिजली विभाग के साथ पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने बिजली के मीटर और पुलिस कर्मियों के घरों की जांच शुरू कर दी। इस जांच के दौरान करीब 40 पुलिसकर्मी चोरी से बिजली का प्रयोग करते हुए पकडे गये। जिनके फ्लैटों में कनेक्शन नहीं थे मगर बिजली की सफ्लाई बराबर चल रही थी। इस कार्यवाही में कांस्टेबल से लेकर इस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी पकडे गये हैं, जिनके घर से 4 मीटर उतार कर जांच के लिये भी भिजवाये हैं।
इस बारे में डीएसपी जितेश मल्होत्रा का कहना था कि उनके पास उपर से आदेश आये थे कि सभी सरकारी विभागों में बिजली की जांच की जाये। उन्होंने इसकी शुरुआत पुलिस लाईन से की तो यहां पुलिस कर्मियों को बिजली चोरी करते पकडा गया है, जिनके खिलाफ एलएल-1 भरा जा रहा है। उसके बाद सभी पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज भी किया जायेगा।
डीएसपी जितेश मल्होत्रा की देखरेख में विजिलेंस एसडीओ सत्तार खान, ईस्ट ऑपरेशन, सब डिवीज़न के एसडीओ धर्म सिंह, वेस्ट के एसडीओ धर्मेंद्र व बृजमोहन के साथ 4 अलग-अलग टीमें में बनाई गईं थी। इसके बाद इन टीमों ने अलग -अलग दिशा में जाकर छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस सारे मामले की रिपोर्ट की एक कॉपी पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी को भेजी जाएगी ।


Related posts

अशोक तंवर ने मोदी सरकार पर राफेल डील में लगाया 41 हजार 205 करोड़ के घोटाले का आरोप

Metro Plus

अब नशा करने वाले नशाखोरों पर भी पुलिस करेगी कार्यवाही! जानें क्यों?

Metro Plus

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Metro Plus