Metro Plus News
गुड़गांवदिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी की Distt. Assembly में लहराया फरीदाबाद का परचम

Distt. Assembly में सात अवार्ड्स में से पांच अवार्ड फरीदाबाद को मिले
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
गुरूग्राम/फरीदाबाद, 18 मई: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रेजिडेंट इलेक्ट रो.नवीन गुप्ता व उनकी टीम को रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर (इलेक्ट) रो० रवि चौधरी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया है। रो० गुप्ता को यह अवार्ड गुरूग्राम के होटल लीला में हुई इस डिस्ट्रिक असेम्बली समागम में दिया गया। बकौल रो०नवीन गुप्ता रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर (इलेक्ट) रो० रवि चौधरी की अगुवाई में हुई रोटरी डिस्ट्रिक-3011 की डिस्ट्रिक असेम्बली समागम में फरीदाबाद के रोटरी क्लबों ने जमकर वाह-वाही लूटी। इस बार जहां डिस्ट्रिक असेम्बली में रिकार्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए वहीं फरीदाबाद के रोटरी क्लबों ने भी इस असेम्बली में रजिस्ट्रेशन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौरतलब रहे कि गुरूग्राम के होटल लीला में हुई इस डिस्ट्रिक असेम्बली में रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के अंर्तगत 14 जोनों में बंटे हुए दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, गुडगांव, रिवाड़ी व झज्जर के विभिन्न 72 रोटरी क्लबों के 700 डेलिगेट्स ने भाग लिया।
रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के डॉयरेक्टर एडमिन रो.अशोक कंटूर के मुताबिक इस डिस्ट्रिक असेम्बली में 700 रोटेरियंस का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन 232 फरीदाबाद से हुए। इसके लिए डिस्ट्रिक गवर्नर इलेक्ट रो० रवि चौधरी ने कार्यक्रम में अलग-अलग कैटेगरी के अंदर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रेजिडेंट इलेक्ट रो.नवीन गुप्ता व उनकी टीम, फरीदाबाद सैंट्रल के प्रेजिडेंट इलेक्ट रो. नरेश वर्मा तथा रोटरी क्लब पलवल के प्रेजिडेंट इलेक्ट रो. राजेश गर्ग को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इसके अलावा रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के अंर्तगत सभी 14 जोनों में से जोन-9 के ए.जी. अरिहंत जैन को अपने जोन में से सबसे ज्यादा 92 रजिस्ट्रेशन देने तथा फरीदाबाद जोनल एडमिनिस्ट्रेशन में भी सबसे ज्यादा 232 रजिस्ट्रेशन देने के लिए रो.सुरेश चन्द्र व रो. अमित जुनेजा को अवार्ड देकर सम्मानित किया। फरीदाबाद के लिए खास बात यह रही कि डिस्ट्रिक असेम्बली में मिलने वाले सात अवार्ड्स में से पांच अवार्ड फरीदाबाद को मिले।
रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर (इलेक्ट) रो० रवि चौधरी की लीडरशिप में जिस तरह से रोटरी के कामकाज में सुधार हो रहा है और छोटी-छोटी त्रुटियों को भी दूर किया जा रहा है उसे देखते हुए लगता है कि अगले रोटरी वर्ष 2017-18 में रोटरी का भविष्य ओर उज्जवल होने वाला है। रवि चौधरी का मानना है कि उन्हें रोटरी क्लब में सदस्यों की गिनती नहीं बल्कि सदस्यों की क्वालिटी पर ध्यान देना है जोकि प्रधान के अपने क्लब और रोटरी डिस्ट्रिक को मजबूत करने का काम करें। रवि का मानना है कि बेशक काम करो लेकिन वो करो जो समाज व जरूरतमंदों के लिए मददगार हो। उनका मिशन रोटरी को ब्रांड बनाना है ना कि सीट पर बैठकर मौज करना। रोटरी को एक ब्रांड बनाने में जो भी समस्याएं आएंगी उनको वो अपनी टीम के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास करेंगे।
डिस्ट्रिक असेम्बली में मदर्स-डे सेलिब्रेसन भी किया गया था तथा मदर्स-डे को लेकर जो Crops बनाया गया था वो भी काफी आकर्षक था। महिलाओं में वहां पर फोटो खिंचवाने की होड़ सी लगी हुई थी।
रोटरी डिस्ट्रिक-3011 की इस डिस्ट्रिक असेम्बली समागम की शुरूआत डिस्ट्रिक गवर्नर डॉ. रो० सुब्रह ने की। तत्पश्चात डीजी (इलेक्ट) रो० रवि चौधरी तथा ऋतु चौधरी ने असेम्बली में आए हुए पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर (पीडीजी) तथा अतिथिगणों का स्वागत किया। इसके बाद Distt. Trainer PDG Rtn. Damanjeet Singh ने Purpose of Training पर अपने विचार व्यक्त किए। फिर डीजी (इलेक्ट) रो० रवि चौधरी ने रोटरी थीम 2017-18 के बारे में बताते हुए अपना व्यख्यान दिया। कार्यक्रम के MOC पीपी रोहित जैन थे।
इसकेे बाद डिस्ट्रिक असेम्बली में आए Presidents Elects को पीडीजी दीपक कपूर ने Public Speaking& Leadership को लेकर आयोजित सेमिनार में विस्तार से समझाया तथा उनसे अपने विचार सांझा किए। वहीं सैक्रेटरी इलेक्ट, कोषाध्यक्ष इलेक्ट, ज्वाईंट सेक्रेटरी इलेक्ट, कम्यूनिटी सर्विस डॉयरेक्टर तथा विन्स एंड लिटरेसी चेयर को पीडीजी रमन भाटिया ने रोटरी Your Role-in Community Service तथा पीडीजी विनोद बंसल ने Your Role-in Developing Goals लेकर बताया। इनके अलावा पीडीजी सुशील खुराना ने फाऊंडेशन चेयर व इंटरनेशनल संर्विस डॉयरेक्टर को फाऊंडेशन में रोटेरिंयंस के रोल तथा पीडीजी डॉ सुशील खुराना ने Your Role-in Foundation लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
Your Role- in Administration Development  तथा Developing Goals of Membership में रोटेरियंस के रोल को लेकर पीडीजी राजेश बतरा ने मेंबरशिप चेयर, एडमिनिस्ट्रेशन चेयर, वाईस प्रेजिडेंट, क्लब सर्विस डॉयरेक्टर तथा Sargent at Arms का Session लिया जबकि पीडीजी अशोक घोष ने Public Relation व पीडीजी संजय खन्ना ने रोटरी की Public Image को लेकर पब्लिक रिलेशनस चेयर, ऑर्गेनाईजेशन टीम, क्लब ट्रैनरस, पूर्व प्रधानों, यूथ सर्विस डॉयरेक्टर, वोकेशनल सर्विस डॉयरेक्टर तथा रोटरी ज्वाईन कर रहे नए सदस्यों को अपना-अपना व्यख्यान दिया।
वहीं क्लब की महिलाओं के लिए भी अलग से सत्र लगाए गए थे जिसमें डॉ० ललिता ने The Spice of Rotary, ऋतु चौधरी ने Discover your Self Worth, पुनीता भाटिया ने My Rotary Movement, ऋतु चौधरी ने Why the Idea Exchange Session को लेकर अपने विचार शेयर किए। जबकि रोटरी क्लब ऑफ साऊथ ईस्ट ने Rotaryanns को लेकर अपनी प्रस्तुति दी। Spouce के इस सेशन में एक-दूसरे से उनके आईडिया भी एक्सचेंज किए गए।
कार्यक्रम के समापन के MOC पीपी मोहित आनंद भाटिया थे। इस अवसर पर सेमिनार में आए हुए डेलिगेट रोटेरियंस को Rotary Meeting कैसे Conduct की जाए, को लेकर एक छोटी से फिल्म प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया। समापन समारोह में डीजीएनडी सुरेश भसीन ने Continuity in Rotary पर तथा डीजीएन विनय भाटिया ने Follow your Dreams को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में डीजी (इलेक्ट) रो० रवि चौधरी ने अपनी कोर तथा आर्गेनाईजिंग टीम का परिचय करवाकर कार्यक्रम का समापन किया।
कुल मिलाकर यह डिस्ट्रिक असेम्बली समागम नए व पुराने रोटेरियंस के लिए एक यादगार साबित रही जिसमें कि सबको कुछ ना कुछ सीखने को मिला।

 


Related posts

आईएमटी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त किया जाएगा: दीपक जैन

Metro Plus

प्रयास में ध्वजारोहण कर मनाया गया 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus

अतिरिक्त उपायुक्त ने लिया गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा

Metro Plus