मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मई: बीके हाई स्कूल का 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम सराहनीय रहा। बीके हाई स्कूल की छात्रा प्रिया शर्मा ने 500 में से 457 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ सोनू ने 453, दीपा ने 413, काजल ने 389, पिंकी ने 366, सुंदरम ने 360, लक्ष्मी ने 335, दानिश ने 332, यबी ने 309 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल के डॉयरेक्टर भूपेंद्र श्योराण ने कहा कि स्कूल की छात्राओं ने स्कूल का परचम लहराया है। साथ में उन्होंने अपनी अध्यापिकाओं एवं सभी छात्र- छात्राओं के अभिभावकों की कड़ी मेहनत, लगन व सहयोग के लिए सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। वह यह भी कहते नहीं चुके कि अगली बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों की कठिन मेहनत से वह ओर भी अच्छा परिणाम देगे।