Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

बीके हाई स्कूल की छात्राओं ने लहराया 10वीं बोर्ड परीक्षा में परचम

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मई: बीके हाई स्कूल का 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम सराहनीय रहा। बीके हाई स्कूल की छात्रा प्रिया शर्मा ने 500 में से 457 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ सोनू ने 453, दीपा ने 413, काजल ने 389, पिंकी ने 366, सुंदरम ने 360, लक्ष्मी ने 335, दानिश ने 332, यबी ने 309 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूल के डॉयरेक्टर भूपेंद्र श्योराण ने कहा कि स्कूल की छात्राओं ने स्कूल का परचम लहराया है। साथ में उन्होंने अपनी अध्यापिकाओं एवं सभी छात्र- छात्राओं के अभिभावकों की कड़ी मेहनत, लगन व सहयोग के लिए सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। वह यह भी कहते नहीं चुके कि अगली बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों की कठिन मेहनत से वह ओर भी अच्छा परिणाम देगे।


Related posts

भाजपा सरकार में बिना पर्ची व खर्ची के मिल रही है योग्य युवाओं को नौकरियां: राजेश नागर

Metro Plus

व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली भाजपा सरकार: लखन सिंगला

Metro Plus

महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड द्वारा 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज दे रही है भाजपा सरकार: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus