Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

सीबीएसई की परीक्षाओं में कुन्दन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने स्थापित किया कीर्तिमान

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 29 मई: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों के सीबीएसई के 12वीं के नतीजे काफी सराहनीय रहे। रिजल्ट की खुशी मेंं स्कूल प्रांगण में जश्न मनाया गया तथा बच्चों को फूल-मालाऐं पहनाकर एवं मिठाई वितरण कर उनका स्वागत किया गया।
विद्यालय के निदेशक भारत भूषण शर्मा ने बताया कि साइंस स्ट्रीम की छात्रा हिमानी ने जहां 95 प्रतिशत अंक लेकर वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के केशव मित्तल तथा हिमांशी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। केशव मित्तल ने कॉमर्स स्ट्रीम में अकांउन्टेंसी विषय में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जो कि फरीदाबाद जिले में सर्वोच्च अंक हैं। वहीं प्रीति पांडेय ने साइंस स्ट्रीम में वायलौजी विषय में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने मैथ्स, फिजिक्स, कैम्सिट्री, बिजनेस स्टडीज, ईकॉनामिक्स तथा फिजिकल एजूकेशन में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा 28 बच्चों ने विषयवार 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस सत्र में 12वीं परीक्षा में 28 बच्चे बैठे थे जिसमें 7 बच्चों ने 90 प्रतिशत एग्रीगेट से अधिक अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के निदेशक भारत भूषण शर्मा ने इस गौरवमई सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा विद्यालय की टीम एवं हर वह व्यक्ति जो विद्यालय से जुड़ा हुआ है, उसे धन्यवाद दिया।



Related posts

Manav Rachna International स्कूल के द्वारा एमआरमुन मॉडल यूनाइटेड नैशन्स का हुआ जोरदार सम्मापन

Metro Plus

KL Mehta स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus

सुरजेवाला ने बृजभूमि से भरी हुंकार: नौजवान, किसान, दुकानदार, हिंदु-मुसलमान-सरदार, बदलेंगे अब खट्टर सरकार

Metro Plus