मेट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
लखनऊ, 29 मई।अखिल भारतीय युवा वैश्य महासभा ने भगवान अग्रसेन महाराज के जन्मदिवस पर यूपी में छुट्टी रद्द करने का विरोध जताने के लिए कार्यालय में विचारगोष्टी रखी। इस विचारगोष्टी में वैश्य महासभा के प्रधान आयूष अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी की छुट्टी पहले ही बड़ी मुश्किल से मिलनी शुरू हुई थी। यूपी में पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने बड़े प्रयासों के बाद यह अवकाश घोषित करवाया था। जोकि अब यूपी की सरकार में इसे रोक दिया गया। पुरे पंजाब के अग्रवाल वैश्य समाज ने यूपी की सरकार से मांग की है कि वह जल्द ही अपने इस फैसले को वापस ले। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,केशव सिंगला, पियूष अग्रवाल, जोहनी अग्रवाल, वरुण गुप्ता ,गोपाल मित्तल,वरुण बंसल,नितिन गोयल यहाँ पर मौजूद रहे।