Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर ने किया 7 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि से पूरे होने वाली बड़ी परियोजना का शुभारंभ

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता  की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 जून: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेहतपुर व बसंतपुर गांव क्षेत्र में 7 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि से पूरे होने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार दो बड़ी परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । जिसमें सेहतपुर ड्रेन को 6 करोड रुपए की लागत से पक्का किया जाएगा और अली लिंक ड्रेन पुल के निर्माण पर एक करोड 80 लाख रुपए की लागत आएगी। सबंधित सिंचाई विभाग द्वारा इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य आगामी 6 महीने में पूरा कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में [सबका साथ सबका विकास] की तर्ज पर समूचे देश का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलको का अनोखा व अभूतपूर्व विकास करने में जुटे हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित की गई तिगांव हलके की विकास रैली में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसार शुरु की जा रही ड्रेन सुधारी करण व पुल निर्माण जैसी इन बड़ी परियोजनाओं से नहर पार के इस क्षेत्र में बसे लाखों लोगों को फायदा होगा । कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार के समय हुए भारी भ्रष्टाचार और घोटालो में जो पैसा भ्रष्ट मंत्रियों की जेब में जाता था आज वही पैसा जनता के लिए विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है ।
कृष्णपाल गुर्जर ने बताया केंद्र में भाजपा सरकार ने 3 वर्ष होने का शानदार कार्यक्रम पूरा किया। इस सरकार में किसी भी मंत्री, सांसद अथवा विधायक पर आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका है । कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों का आहवान किया कि वे स्वछता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी पुण्यकारी मुहिम को पूरी तरह सफल बनाने में सहयोग दें और सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश रक्षवाल ने कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत एवं आभार प्रकट किया क्षेत्र के अनेको लोगों ने मंत्री गुर्जर व नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी को फू ल मालाएं पहना कर उनका भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर नगर निगम पार्षद गीता रक्षवाल, मुनेश भडाना, सोमलता भडाना,पार्षद अजय बैसला, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल, भाजपा नेता रवि भडाना, शीशपाल पहलवान, अनिल नागर, मदन पुजारा, नरेंद्र बिधूडी, राजपाल, देवा गुर्जर, प्रधान संजय अवाना, सरपंच उमेश शर्मा, यशोदा डबराल, विनोद अवाना, रवि भडाना, पप्पी चैयरमेन, विजयपाल प्रधान, सतपाल सरपंच, चेतन रक्षवाल, टेकचंद शर्मा, ओमपाल रक्षवाल, दीपू शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, ब्रिजेश ठाकुर, अवधेश सिंह, सुभाष नायक, रामेश्वर चौबे, अन्तलाल पहलवान, रवि भडाना, राजे नेताजी, बेदी भडाना, जयकिशन नम्बरदार, सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप तनेजा, अधीक्षण अभियंता राजीव बत्रा, कार्यकारी अभियंता बी.एस.रावत सहित कई अन्य सबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 


Related posts

अग्रवाल समिति करा रही है मोतियाबिंद के ऑपरेशन

Metro Plus

Saraswati शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस

Metro Plus

85 लाख रूपए की लागत से विकास कार्याे का शुभारंभ

Metro Plus