Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

युवाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार का ही नहीं अपितु समाज का भी दायित्व है: गुर्जर

मैट्रो प्लस महेश गुप्ता से की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्वेश्य से समूचे भारतवर्ष में कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की जा रही है जिसमें नित नए रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किए जाने के सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर-निगम सभागार में सत्य सलूजा लिट्रेसी फाउडेशन द्वारा आयोजित सर्जन कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्वेश्य से चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।
इस मौके पर श्री गुर्जर ने कहा कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार का ही नहीं अपितु समाज का भी दायित्व है उन्होंने कहा कि जिस युवा के हाथ में हुनर होगा उसे अवश्य ही रोजगार हासिल होगा और वह अपने पैरो पर खड़ा होने में सक्षम महसूस करेगा उन्होंने कहा कि कौशल विकास एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत युवाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जाता है इसी क्रम में गांव दुधोला में 80 एकड़ जमीन में जल्द ही कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है जिससे फरीदाबाद व पलवल ही नहीं अपितु आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने में सहायता प्राप्त होगी उन्होंने कहा कि हमें बेटियों को भी बेटों की ही तरह परवरिश देकर शिक्षा प्रदान कर आगे लाना चाहिए और इस क्रम में कौशल विकास कार्यक्रम अत्यंत कारगर सिद्ध हो रहे हैं जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने भी सर्जन संस्था के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज हित में चलाए जाने से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जहां एक ओर सहयोग मिल रहा है वहीं साथ ही युवाओं का आत्मबल भी पहले से ज्यादा अधिक बढ़ा है।
इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओ के उज्ज्वल भविष्य की दृष्टि गत मील का पत्थर साबित होंगे और जल्द ही नए भारत का निर्माण हम सब के सहयोग से पूरा हो सकेगा। इस अवसर पर संस्था के प्रधान संजीव सलूजा ने मुख्य अतिथि का स्वागत प्रकट कर आभार जताया और संस्था की गतिविधि पर प्रकाश डाला। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नलिन सलूजा ने आभार स्वरूप विचार प्रकट किए।
इस मौके पर मेयर सुमन बाला, हिमांशु तीर्थाणी, रमेश कुमार, अंकुर शर्मा, मृदु डुडेजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने समारोह में शिरकत की।


Related posts

शहर की बेटी मोनल कुकरेजा ने उज़्बेकिस्तान में जीते चार पदक, रचा इतिहास।

Metro Plus

पुलिस चौकी खुलवाए जाने पर विधायक नगेंद्र भड़ाना ने जताया पुलिस आयुक्त का आभार

Metro Plus

शहर की अंजलि शर्मा बनी कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी मिस फेयरवैल, पैरेंट्स को मिल रही बधाईयां

Metro Plus