Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बाटा रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत एवं शुद्धिकरण का काम शुरू

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 जून: उपायुक्त समीरपाल सरो ने बाटा रेलवे ओवर ब्रिज के मरम्मत व नवीकरण के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने आरओबी के ऊपर जाकर चल रहे मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि इस काम को समयबद्व तरीके से एवं चरणबद्व तरीके से पूरा किया जायेगा ताकि यातायात सुगम रहे और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करने के उपरान्त बताया कि यह रेलवे ओवर ब्रिज वर्ष 2000 में जन साधारण के लिए खोल दिया गया था। अब 17 वर्ष हो गए हैं और इस अवधि में इसकी कोई मरम्मत का काम नहीं हुआ। अब इसकी मरम्मत किया जाना जरूरी था इसलिए यह काम चरणबद्ध तरीके से पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाटा रेलवे ऊपरगामी पुल जो अंबेडकर चौक तक जाता है। 700 मीटर लंबाई वाले इस ऊपरगामी पुल की मरम्मत केकाम पर 1.35 करोड़ रूपये की राशि के व्यय का प्रावधान किया गया है।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि आवागमन बाधित भी न हो इसलिए वन साइड व्हीकल चलाने की व्यवस्था की गई है। इस पुल में कुल 30 एक्सपैंशन ज्वाइंट विस्तार जोड़ हैं। एक साईड में 15 जबकि दूसरी साईड में भी 15 विस्तार जोड़ हैं। प्रथम चरण में 4.5 विस्तार जोड़ों की मरम्मत का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इन जोड़ों की मरम्मत पर काफी समय लगता है। इस कारण इन 4.5 विस्तार जोड़ों की मरम्मत का काम 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चूंकि बारिश का मौसम शुरू हो जायेगा।
इस कारण निर्माण कार्य कुछ समय के लिए बंद करना पड़ेगा ताकि जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न न हो। इसके बाद पूरे ऊपरगामी पुल के शेष बचे विस्तार जोड़ों की मरम्मत की जायेगी। यह काम 28 फरवरी 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि इस ऊपरगामी पुल के नीचे लगे बीयररिंग्स की भी मरम्मत की जायेगी। इन्हीं के सहारे पर पुल का पूरा बोझ सहन किया जाता है।
उपायुक्त समीरपाल सरो ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुल की मरम्मत का कार्य पूरा करवाएं ताकि वाहनों की आवाजाही बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 30 जून के बाद बारिश की संभावनाओं के मद्वेनजर निर्माण मरम्मत का कार्य रोक दिया जायेगा और इस पुल को वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जायेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त समीरपाल सरो ने बताया कि नेशनल हाइवे मथुरा रोड़ पर बाटा चौक बडख़ल, पुराना फरीदाबाद, अजरौंदा व एनएचपीसी चौक के ओवर ब्रिज निर्माण के पश्चात खोल दिए गए हैं ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके और लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके अलावा बल्लभगढ़ में एक और ओवर ब्रिज पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा मेवला महाराजपुर तथा वाईएमसीए सहित दो अण्डर व्हीकल पास भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होंने दोहराया कि इन ओवर ब्रिज तथा अंडर पास के बनने से नेशनल हाइवे पर आवागमन सुगम हो गया है और यात्री अपने गंतव्य तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकेंगे। उपायुक्त ने जनसाधारण से अपील की है कि वे यातायात के नियमों का पालन करते हुए इस आरओबी के मरम्मत के कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें। डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की हिदायतोंनुसार वाहनों को चलायें ताकि सड़कों पर जाम लगने जैसी समस्या से निपटा जा सके।
इस मौके पर डीसीपी यातायात विरेन्द्र विज एसडीएम बडख़ल रीगन कुमार, बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राजीव अग्रवाल, एनएचएआई के मैनेजर सुरेश कुमार व धीरज सिंह, एडीबी सर्कल के कार्यकारी अभियन्ता प्रवीन चौधरी व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता राहुल सिंह उपस्थित थे।


Related posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

Metro Plus

शहीद के परिजनों को सांत्वना देने बरनाला गांव पहुंची सीमा त्रिखा

Metro Plus

रोटरी ईस्ट ने किया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Metro Plus