Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सैक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में होने वाली मैराथन दौड़ में चार हजार लोगों ने लिया भाग

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद,20 जून:अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों के क्रम में सैक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चे, अधिकारि व कर्मचारि तथा आम नागरिकों समेत लगभग चार हजार से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी इस दौड़ को उपायुक्त समीरपाल सरो ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। हरियाणा भूमि विकास सुधार बोर्ड के चेयरमैन अजय गौड़ अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, एसडीएम बल्लबगढ़ अमरदीप जैन, अधीक्षण अभियन्ता सतपाल दहिया, जिला आयुष अधिकारी इमरतजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कौशिक समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने दौड़ लगाई।
इस अवसर पर उपायुक्त समीरपाल सरो ने सवेरे खेल परिसर से मैराथन दौड़ को रवाना करते हुए कहा कि योग हमें जीने की कला सीखाते हैं। योग हमारी प्राचीन पद्धति है। योग से हम अपने शरीर को भी विभिन्न व्याधियों से मुक्त रख सकते हैं। इस दौड़ में लगभग दो हजार स्कूली बच्चे भाग लिया। उन्होंने कहा कि जन साधारण को योग के महत्व का संदेश देने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया है। भावी पीडिय़ों को योग के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलती है।
इस मौके पर मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने लगभग साढ़े तीन किलोमीटर की दौड़ लगाई। दो हजार से अधिक अधिकारि, कर्मचारि व आम नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों की भागीदारी सराहनीय रही। सड़कों पर सुरक्षा के रहे पुख्ता प्रबन्ध है मैराथन दौड़ के दौरान जिधर से प्रतिभागियों को गुजरना था वहां पर पुलिस के पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की गई थी। नाके व मोड़ों पर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया था।
तीन पार्किंग स्थल सुरक्षा की दृष्टि से एवं वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तीन पार्किंग स्थल बनाए गए। मुख्य पार्किंग खेल परिसर के सामने खाली जगह में बनाई गई। दूसरी पार्किंग सैन्ट्रल थाना के पीछे तथा तीसरी पार्किंग इंडियन ऑयल कम्पनी क सामने बनाई गई। इन्हीं स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने की अनुमति दी गई।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री होंगे मुख्य अतिथि 21 जून को स्थानीय खेल परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि होंगे। इनके साथ फरीदाबाद शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी व आमजन योग अभ्यास करेंगे। कार्यक्रम प्रात:7 बजे शुरू हो जायेगा। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से जिला प्रशासन की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है। वहीं मीडिया के लोगों को भी इस कार्यक्रम में पहुंचने सम्बन्धी सूचना भेजी गई है।
इस अवसर पर योगाभ्यास के लिए खेल परिसर को 12 जोनों में बांटा गया है। उपायुक्त के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम में पहुंचने वाले किसी भी प्रतिभागी को असुविधा नहीं होने दी जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन स्थल को अलग-अलग जोनों में बांटकर योगाभ्यास सुगमता से करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। स्कूली छात्राओं तथा विद्यार्थियों के लिए अलग से सैक्टर आरक्षित किए गए हैं। मुख्य मंच के सामने वीआईपी सैक्टर बनाया गया है। जहां पर सभी अधिकारी व गणमान्य अतिथि बैठकर योग का अभ्यास करेंगे। इसी प्रकार एनसीसी, एनएसएस, आयुष व खेल विभाग व महिलाओं के लिए अलग-अलग सैक्टर निर्धारित किए गए हैं। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए अलग से सैक्टर बनाया गया है। इसी प्रकार पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधियों के लिए सैक्टर आरक्षित है।
वालिंटियर्स की रहेगी विशेष डयूटी:
कार्यक्रम के दौरान जन साधारण को सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एनएसएस नेहरू युवा केन्द्र, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधियों को वालिंटियर का काम दिया गया है। उपायुक्त समीरपाल सरो के निर्देशों के अनुसार खेल परिसर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। खाली पानी की बोतलें व अन्य कचरे के प्रबन्धन के लिए पर्याप्त संख्या में डस्टबीन उपलब्ध रहेंगे। परिसर में अस्थायी शौचालयों की भी व्यवस्था रहेगी।
इस मौके पर उपायुक्त समीरपाल सरो ने जनसाधारण से अपील की है कि वे 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सवेरे 7 बजे स्थानीय खेल परिसर में पहुंचे। आधुनिकता की इस दौड़ में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर रहने की आवश्कता है। हम 21 जून को तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। भारत के ऋषि-मुनियों द्वारा शरीर को निरोग रखने की इस विधा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।


Related posts

अग्रवाल महिला समाज द्वारा धूम-धाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

Metro Plus

पुर्नवास योजना के तहत 150 से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया: गरिमा मित्तल

Metro Plus

हरियाणा के स्कूलों की हालत बद से बदत्तर: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus