Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब मिड टाउन के तत्वाधान से शुरू हुआ मुफ्त ब्रैस्ट कैंसर जांच शिविर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 जुलाई: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन ने प्रशाशन और सिविल अस्पताल के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर और जरुरत मंद लोगों के लिए नि:शुल्क ब्रैस्ट कैंसर जांच के शिविर का आयोजन किया है। ये शिविर हर महीने में दो बार आयोजित किया जाएगा। एक मोबाइल बस सभी सुविधाओं से लेस्स है जिसमें आप जांच के साथ-साथ एक्सरे आदि भी करवा सकते है। सिविल अस्पताल के पीएमओ डॉ०जयंत आहूजा ने कहा की रोटरी क्लब द्वारा उठाया कदम सराहनीय है क्योंकि स्तन जांच जो यहां नि:शुल्क रूप से उपलब्ध होगी बहार ये बहुत महंगी है। हम आगे भी उम्मीद करेंगे की लोगों और समाज के लिए रोटरी क्लब ऐसे ही मदद के लिए आगे आता रहे।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान अनिल बहल और महासचिव पंकज गर्ग ने बताया की ये मोबाइल बस महीने में दो बार सिविल अस्पताल में रहेगी जिसका लाभ सभी लोग उठा सकते है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बस को दिसंबर में गुडगांव में हरी झंडी दिखाई थी। ये मुहीम महिलाओं में जागरूकता लाने का काम करेगी।
इस मौके पर प्रधान अनिल बहल और महासचिव पंकज गर्ग के साथ-साथ सुनील गुप्ता, दिनेश जांगिड, जीपीएस चोपडा, ब्रिज गुप्ता ,पीएस भाटिया, जतिंद्र छाबरा, इन्दर लाल,जेके मनोचा, सुधीर जैनी, पप्पू, जीत सिंह सरना, सतेंद्र छाबरा, मनीष, असिस्टेंट गवर्नर आरएस वर्मा, डॉ० ललित हसीजा, डॉ० पुनिता हसीजा, मीनल गर्ग, हेमा जांगिड, सुनीता शर्मा, पूनम बहल, हरीश मालिक आदि लोग उपस्थित रहे।


Related posts

सनातन हिन्दु वाहिनी एवं नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

वाईएमसीए फरीदाबाद से बल्लभगढ़ तक निर्माणाधीन मैट्रो रेल लाइन के कार्य को लेकर एक बैठक आयोजित की गई

Metro Plus

पत्नी ने पहनी ऐसी ड्रेस, पति ने सांप समझकर तोड़ दिया पैर

Metro Plus