Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

साईधाम में 25 नव विवाहित जोड़ों को दिया सोनल गुप्ता ने आशीर्वाद

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 जुलाई: शहर की अग्रणी समाज सेवी संगठन शिरडी साई बाबा टैम्प्ल सोसाइटी के साईधाम प्रांगण में 41वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 25 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। इससे पूर्व भी संस्था 740 विवाह सम्पन्न करवा चुकी हैं।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर-निगम की आयुक्त सोनम गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि साईधाम जैसे गैर सरकारी संस्था द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्य जैसे शिक्षण संस्थान, रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र व गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह जैसे कार्य अपने आप में सेवाभाव के कार्य है। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों का आह्वान किया इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग दें।
इस अवसर पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के सफल छात्रों को प्रमाण-पत्र भी सोनल गुप्ता द्वारा वितरित किए गए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुऐ कहा कि सामूहिक विवाह अभियान केवल कमजोर वर्ग तक सीमित न हो बल्कि मध्यम व उच्च वर्ग भी इससे अपनाऐं जिससे सामाजिक कुरीतियां व फिजूल खर्ची खत्म हो।
इस मौके पर मेयर सुमन बाला ने संस्था की गतिविधियों की सराहना करते हुए एमसीएफ द्वारा हर सम्भव कार्यों के सहयोग का आश्वासन दिया। डीएचबीबीएन अधीक्षक अभियंता मुकेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। समाजसेवी आरडी शर्मा ने मंच-संचालन करते हुए कहा कि डॉ० मोतीलाल गुप्ता की शिक्षा के प्रति सेवा को उदारणीय व अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम का समापन एमएल बिदानी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन गुप्ता, एमएल बिदानी, डीएन कथूरिया, पीके गुप्ता, संदीप सिंघल, विकास मोहन दहिया एक्सइएन डीएचबीबीएन, श्यामबीर सैनी एक्सइएन डीएचबीबीएन, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, बीनू शर्मा, केएल पिल्लै, एसके माथुर, राहुल अवस्थी, नीरज शर्मा, सुरेश कटारिया, विकास राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन में ग्रैंड पैरेंट्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

VIDYA MANDIR स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस-डे पर दिया मानवता का संदेश

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया दशहरा पर्व

Metro Plus