Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

टोल प्लाजा पर 3 मिनट से ज्यादा रुकना पड़ा तो कोई पर्ची कटवाने की जरूरत नहीं

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जुलाई: टोल प्लाजा पर अगर 3 मिनट से ज्यादा इंतजार करना पड़ता है तो कोई पर्ची कटवाने की जरूरत नहीं है। बिंदास निकल चलिए ये हम अपने मन से नहीं कह रहे एक आरटीआई के जवाब में ये हैरान करने वाला तथ्य सामने आया है। जिससे ज्यादातर जनता अंजान ही है।
लुधियाना के एडवोकेट हरिओम जिंदल ने एक आरटीआई फाइल की थी। जिसमें उन्होंने टोल प्लाजा पर लगने वाले वेटिंग पीरियड को लेकर कुछ सवाल पूछे थे। जो जवाब आया उसने उन्हें भी हैरान कर दिया। बताया गया कि किसी भी टोल टैक्स बूथ पर लगने वाला वेटिंग टाइम 3 मिनट से ज्यादा का नहीं हो सकता। इसका मतलब है कि 3 मिनट के बाद आप बिना टोल भरे निकल सकते हैं।
हरिओम जिंदल ने लॉजिकल इंडियन को बताया कि मैंने टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी कतारें देखी हैं। खुद भी भुगता है कई गाडिय़ां बहुत देर तक इंतजार करती रहती हैं बारी आने पर टोल कलेक्ट करने वाले सही शेड्यूल तक नहीं बताते
सड़कों से जुड़े मामले हाइकोर्ट में नहीं कंज्यूमर कोर्ट में नेशनल हाईवे केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं। इसलिए अगर किसी को कोई शिकायत होती है तो उसको हाईकोर्ट में पाटीशन डालनी पड़ती है। अब हाईकोर्ट के वकीलों की फीस कौन भरे वो भी सिर्फ 200-300 रुपए के क्लेम के लिए। इसीलिए ज्यादातर लोग इसको अवॉयड ही करते थे। ऊपर से हाईकोर्ट ही जाना पड़ता था जो कि वक्तखाऊ काम है। गुडगांव में रहने वाला कोई एक केस फाइल करने के लिए चंडीगढ़ क्यों जाना चाहेगा
एडवोकेट जिंदल ने इसके खिलाफ एक कंप्लेंट दर्ज की। उन्होंने तर्क दिया कि जो टोल लिया जाता है। वो टैक्स नहीं है टैक्स तो पहले ही पे कर चुका है कंज्यूमर ये तो रोड़ इस्तेमाल करने की फीस है। जब हम किसी भी चीज का यूजर चार्ज पे करते हैं। तो इससे जुड़ा हर मामला कंज्यूमर कोर्ट का बनता है और कंज्यूमर कोर्ट हर जिले में होता है। जिसकी फीस भी हाईकोर्ट के मुकाबले बहुत कम होती है।
हरिओम जिंदल ने इसके लिए लड़ाई लड़ी वो इस तरह के केसों को कंज्यूमर कोर्ट में लाना चाहते थे। काफी जद्दोजहद के बाद वो अपना मनमाफिक फैसला पाने में सफल रहें। अब उपभोक्ता अदालतों में ऐसे मामलों की सुनवाई हो सकेगी हम लोग गैर जरूरी मुद्दों पर बहसें करने में अपनी तमाम जिंदगी निकाल देते हैं। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कितनी ही चीजेें हैं। जिनके बारे में हमें ठीक से पता भी नहीं। कितने ही अधिकार हमने अपनी मर्जी से छोड़े हुए हैं।


Related posts

16 जून से पूरे देश में हर रोज बदले जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

Metro Plus

शराब पीकर युवकों ने गुडागंर्दी कर मचाया उत्पात, गाडियों के शीशे तोड़े

Metro Plus

आम आदमी को तुरंत और सस्ता इलाज उपलब्ध कराना आईएमए की प्राथमिकता: डॉ० केके अग्रवाल

Metro Plus