Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS के छात्राओं ने हर्षोल्लास से मनाया नीला दिवस

नन्हे-मुन्हे बच्चे नीले कलर की ड्रेस पहन स्कूल पहुंचे
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जुलाई: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में नीला दिवस बड़ी धूम-धाम से बच्चों द्वारा मनाया गया। सभी बच्चे व अध्यापक नीले रंग की पोशाक व छातों में सुसज्जित थे। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नीले रंग के बारे में बताया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने वर्षा ऋतु पर विशेष सभा आयोजित की। वर्षा ऋतु पर बच्चों ने विभिन्न कवितांए सुनाई व वर्षा ऋतु से सम्बंधित गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने नीले रंग के कागज की नाव बनाई व सभी नन्हे-मुन्हें बच्चों व अध्यापको ने बड़े उत्साह से मानसून का आनन्द लेते हुए नीला दिवस मनाया।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उंमग मलिक ने बच्चों को नीले रंग के बारे में बताते हुए कहा कि नीला रंग हमारी उन्नति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि बच्चों ने आज का दिन खुब एन्जॉय किया।

 


Related posts

DC यशपाल की अपील, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी कारगर साबित इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें।

Metro Plus

स्ट्राईव योजना में महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन: मल्होत्रा

Metro Plus

एफएमएस में हुए विदाई समारोह में अभिषेक शर्मा मिस्टर एफएमएस व अर्शिता भट्ट मिस एफएमएस चुने गए

Metro Plus